शेयर बाजार में नए हाई का सिलसिला जारी, सेंसेक्स ने 75000 छुआ, निफ्टी 22700 के पार !!!

(Pi Bureau)

भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स मंगलवार को नए हाई पर खुले। आईटी और ऑटो सेक्टर में खरीदारी के कारण अमेरिकी बाजार में कमजोर रुख के बावजूद भारतीय बाजार में हरियाली दिखी। एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स पहली बार 75,000 अंक के साथ 75,124 के नए शिखर पर पहुंच गया, जबकि व्यापक निफ्टी 50 ने 22,765 की नई ऊंचाई को छू लिया। दोनों सूचकांक 0.20% से अधिक की बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे।

भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स मंगलवार को नए हाई पर खुले। आईटी और ऑटो सेक्टर में खरीदारी के कारण अमेरिकी बाजार में कमजोर रुख के बावजूद भारतीय बाजार में हरियाली दिखी।

एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स पहली बार 75,000 अंक के साथ 75,124 के नए शिखर पर पहुंच गया, जबकि व्यापक निफ्टी 50 ने 22,765 की नई ऊंचाई को छू लिया। दोनों सूचकांक 0.20% से अधिक की बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे।

बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी का झुकाव बुल्स की ओर रहा। सुबह 9:20 बजे निफ्टी के 35 शेयर हरे निशान पर जबकि 15 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। इस दौरान हीरो मोटोकॉर्प, इंफोसिस, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस और पावर ग्रिड के शेयर टॉप गेनर्स के रूप में कारोबार करते दिखे। वहीं, डिवी लैबोरेटरीज, ओएनजीसी, आयशर मोटर्स, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर टॉप लूजर्स के रूप में कारोबार करते दिखे।

About somali