(Pi Bureau)
नौकरी के लिए म्यांमार गए एक इंजीनियर समेत तीन दोस्त बंधक बना लिए गए हैं। इंजीनियर के परिजनों से 8.14 लाख रुपये की फिरौती भी वसूली। रकम ट्रांसफर होने के बाद से इंजीनियर से परिजनों का संपर्क नहीं हो पा रहा है। उसके भाई ने डालीगंज में स्थित एंटी ह्यूमेन ट्रैफिकिंग यूनिट थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर में इंजीनियर का दोस्त और मलयेशिया का एक युवक नामजद आरोपी है। वहीं इंजीनियर के दोस्त ने दो वीडियो बनाकर भेजे हैं। जिसमें उसने भारत सरकार से अपील की है कि उसको वहां से मुक्त कराया जाए।
गुडंबा के आधारखेड़ा गांव निवासी प्रॉपर्टी डीलर जोगिंदर चौहान ने बताया कि उनके 24 वर्षीय भाई सागर चौहान सिविल इंजीनियर हैं। बीती 26 मार्च को वह बसहा गांव निवासी अपने दोस्त राहुल उर्फ आरुष गौतम के साथ मलयेशिया जाने की बात कहकर निकला था। दूसरे दिन जब उससे बात हुई थी तो उसने बताया था कि राहुल की कंपनी ने म्यांमार में नौकरी दिलाने की बात कही है, इसलिए वह म्यांमार चले गए हैं। साथ में उनका तीसरा दोस्त बाराबंकी निवासी अजय कुमार भी है। जोगिंदर के मुताबिक 28 मार्च को जब सागर की कॉल आई तो उसने बताया कि वहां उसको बंधक बना लिया गया है। टॉर्चर किया जा रहा है। फिर रुपयों की मांग की। जोगिंदर ने दो, तीन व चार अप्रैल को कुल तीन बार में 8 लाख 14 हजार रुपये उसको भेज दिए। तब से सागर से कोई बात नहीं हो पा रही है। इसलिए जोगिंदर ने आरुष गौतम व मलयेशिया के रॉबिन हुड नाम के शख्स पर एफआईआर दर्ज कराई है। उनका कहना है कि राहुल उनके भाई को ले गया था। अंदेशा है कि उसने उसके भाई को वहां बेच दिया।
साइबर फ्रॉड करवाते थे, टारगेट न पूरा करने पर दे रहे शॉक
शुरुआत में जब जोगिंदर की अपने भाई सागर से बात हुई तो उसने बताया था कि वहां लोग उनसे साइबर फ्रॉड करवाते हैं। तमाम नंबर देकर उन पर कॉल करवाते हैं और फिर तरह तरह का झांसा देकर लोगों से ठगी की जाती है। इसके लिए हर किसी को रोजाना का टारगेट देते हैं। जो टारगेट पूरा नहीं कर पाता है उस पर बर्बरता करते हैं। इलेक्टि्रक शॉक भी देते हैं।
हर दिन खाते से ट्रांसफर हो रहे एक लाख
जोगिंदर ने बताया कि म्यांमार के किसी शख्स का खाता नंबर आदि दिया गया था। जिसमें डॉलर ट्रांसफर करने की बात कही थी। जो वह नहीं कर पाए। इसलिए उन्होंने पूरी रकम सागर के खाते में भेज दी। तब से हर दिन भाई के खाते से एक एक लाख रुपये अलग-अलग खातों में भेजी जा रही है। संबंधित बैंक से संपर्क कर उन खातों का विवरण मांगा है। जिससे पता चल सके कि रकम कहां और किसको भेजी जा रही है।
बचा लो…वरना शायद हम लोग जिंदा न बचें
राहुल आरुष ने दो वीडियो बनाकर जोगिंदर को भेजे हैं। जिसमें उनका भाई सागर व बाराबंकी का अजय भी दिख है। राहुल उसमें बंधक बनाने से लेकर यातनाएं देने की आपबीती बताते सुनाई दे रहा है। वह ये भी कहता है कि हम लोगों को बचा लो, वरना शायद वो लोग जिंदा न छोड़ें। सभी के परिजन दहशत में हैं।