दुनिया के सबसे बड़े विमान ने भरी उड़ान, जानें क्या है ख़ासियत

नई दिल्ली : पूरी दुनिया में अपनी टेक्नोलॉजी का लोहा मनवाने वाले चीन ने फिर एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है | चीन ने दुनिया का सबसे बड़ा एम्फीबियस प्लेन एजी 600 बनाया है | 24 दिसम्बर को इस बड़े विमान ने पहली उड़ान भरी | इस विमान की खासियत यह है कि यह पानी और जमीन दोनों जगह काम कर सकता है | चीन ने इस बड़े विमान को एक कोड नाम भी दिया है | इसका कोड नेम कुनलोंग रखा गया है |

दुनिया के सबसे बड़े विमान की ख़ासियत-

इस विमान की लंबाई 39.6 मीटर है और दोनों पंखों सहित इसकी चौड़ाई 38.8 मीटर है |

यह विमान 50 लोगों को ढो सकता है और हवा में लगातार 12 घंटे तक रह सकता है |

इस विमान में चार टर्बोप्रोप इंजन लगे हुए हैं | इस विमान के सफल परिचालन से चीन दुनिया के वैसे कुछ देशों में शामिल हो गया जो एम्फीबियस प्लेन बना सकता है |

यह विमान मिलिट्री एप्लीकेशन वाला यानी सैन्य प्रयोग के लिए उपयोग में लाया जा सकने वाला है |

यह विमान जंगल में लगी आग को बुझाने में काम आ सकता है और मात्र 20 सेकेंड में 12 टन पानी ढो सकता है |

About Politics Insight