(Pi Bureau) नई दिल्ली । महाराष्ट्र में डॉक्टरों की छुट्टी पर नाराजगी जाहिर करते हुए केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर ने उन्हें नक्सली बनने की सलाह दे डाली। उन्होंने कहा कि अगर डाक्टर लोकतंत्र में यकीन नहीं रखते हैं तो उन्हें नक्सली बन जाना चाहिए और फिर हम उन्हें गोली मार देंगे।
अहीर के बयान का हुआ विरोध
जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री जब एक अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे तो वहां डाक्टर नदारद मिले जिसको देखकर वो भड़क गए और उन्हें नक्सली बन जाने की सलाह दे दी। उन्होंने कहा कि मैं लोकतांत्रिक तरीके से चुना गया मंत्री हूं, यह जानने के बावजूद कि मैं यहां आ रहा हूं डॉक्टरों ने क्यों छुट्टी ले ली।
गौरतलब है कि अहीर इससे पहले भी अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं। अपने एक बयान में उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान के अलावा भारत का तथाकथित दोस्त बांग्लादेश भी देश की सुरक्षा के लिए खतरा है। वहीं मंत्री के इस बयान की सोशल मीडिया में कड़ी आलोचना हो रही है। एक यूजर ने ट्वीट कर कहा कि छुट्टी लेना लोकतांत्रिक है।