(Pi Bureau)
बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुए ब्लास्ट मामले में बड़ा एक्शन हुआ है. एनआईए ने बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुए विस्फोट मामले में मुख्य साजिशकर्ता समेत दो आरोपियों को पकड़ा है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने कई टीमों के सहयोग से रामेश्वरम कैफे में विस्फोट को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी मुसाविर हुसैन शाजिब को सह-साजिशकर्ता अब्दुल मथीन ताहा के साथ हिरासत में लिया है.
आरोपी साविर हुसैन शाजिब और अब्दुल मथीन ताहा, दोनों कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले के तीर्थहल्ली के रहने वाले हैं. एनआईए को पूर्वी मिदनापुर के दीघा में उनके ठिकाने का पता लगाया चला था, जहां से उन्हें पकड़ा गया. बता दें कि 1 मार्च को बेंगलुरु के रामेश्वर कैपे में विस्फोट हुआ था.
सूत्रों ने संकेत दिया कि डीएनए नमूने बेसबॉल कैप से उठाए गए थे, जिसे विस्फोट के बाद एक पूजा स्थल पर फेंक दिया गया था. गिरफ्तार संदिग्धों की पहचान की पुष्टि के लिए एनआईए डीएनए नमूनों का उपयोग कर सकती है.