UP Board Result 2024 Topper: शुभम बनना चाहते हैं आईएएस तो प्राची इंजीनियरिंग में बनाना चाहती हैं करियर !!!

(Pi Bureau)

यूपी बोर्ड परीक्षा में सीतापुर जिले के बच्चों ने प्रदेश में नाम ऊंचा किया। दसवीं और 12वीं की सूची में जिले के कई बच्चों ने जगह बनाई है। बाहरवीं की परीक्षा में टॉप करने वाले शुभम वर्मा ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ गुरुजनों को भी दिया है।

माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप करने वाले शुभम वर्मा ने बताया कि रोजाना 8 से 10 घण्टे पढ़ाई की। परीक्षा के समय यह पढ़ाई 12 घंटे तक हो गई। नए टॉपिक पढ़ने के साथ-साथ रिवीजन पर भी जोर दिया। शुभम ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता के साथ अपने टीचरों को दिया। उन्होंने कहा कि टीचरों के मार्गदर्शन में ही यह सफलता मिल सकी है। उन्होंने कहा कि आईएएस बनकर देशसेवा करना चाहते हैं। शुभम के पिता पिता राजेश कुमार किसान हैं।

इंजीनियिरंग में करियर
हाईस्कूल की परीक्षा में टॉप करने वाली प्राची निगम इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहती हैं। उन्होंने सफलता का श्रेय माता पिता और गुरुजनों को दिया है। प्राची ने कहा कि उनकी सफलता के पीछे नियमित पढ़ाई है। ऐसा कोई दिन नहीं है जब उन्होंने तय टाइम टेबल से पढ़ाई ना की हो। प्राची ने कहा कि नियमित पढ़ाई करना और किसी प्रकार का तनाव ना लेना ही सक्सेज मंत्र है। उन्होंने कहा कि जो पढ़े उसका रिवीजन जरूर करें। शिक्षकों की देखरेख में पढ़ाई करें। शिक्षक जो टिप्स दें उन पर अमल करें।

About somali