(Pi Bureau)
बिहार में 6 लोकसभा सीटों पर काफी जद्दोजहद के बाद कांग्रेस आज अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर सकती है. दिल्ली में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह और बिहार कांग्रेस प्रभारी मोहन प्रकाश ने शिरकत की है. स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा पटना साहिब, सासाराम, समस्तीपुर, महाराजगंज, पश्चिम चंपारण और मुजफ्फरपुर के लिए प्रत्याशियों की सूची ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी को सौंप दी गई है.
स्क्रीनिंग में एक सीट पर दो से तीन प्रत्याशियों के नाम दिए गए हैं स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा पटना साहिब सीट के लिए पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के बेटे अंशुल कुमार अभिजीत ,कपिल देव प्रसाद यादव और मधुरेद्र सिंह का नाम दिया गया है. सासाराम से विधायक विश्वनाथ राम के अलावा राजेश राम और 2019 में बसपा के प्रत्याशी रहे मनोज कुमार राम का नाम भेजा गया है.
अखिलेश सिंह के बेटे आकाश को यहां से मिल सकता है टिकट
वहीं महाराजगंज से बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह के बेटे आकाश सिंह के अलावा विजय शंकर दुबे का नाम भेजा गया है। समस्तीपुर से बिहार सरकार में मंत्री महेश्वर हजारी के बेटे सनी हजारी के अलावा पूर्ण बीजेपी बीके रवि और डॉक्टर अशोक कुमार का नाम भेजा गया है. पश्चिम चंपारण से बृजेश पांडे और सेवानिवृत अधिकारी आर एस पांडे और शाश्वत पांडे का नाम दिया गया है. मुजफ्फरपुर से विधायक विजेंद्र चौधरी के अलावा मौजूदा सांसद अजय निषाद का नाम भी भेजा गया है.
3 सीटों पर पहले ही हो गयी उम्मीदवारों की घोषणा
हालांकि ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी इन में किन नाम पर मुहर लगती है. इस पर स्थित फिलहाल स्पष्ट नहीं है. गौरतलब है कि कांग्रेस ने अपने कोटे से 3 सीटो की घोषणा पहले ही कर दी थी. पार्टी में किशनगंज से मोहम्मद जावेद के अलावा कटिहार से तारिक अनवर और भागलपुर से अजीत शर्मा को प्रत्याशी बनाया है.