(Pi Bureau)
कटिहार के राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित चुनावी सभा को सभा को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कटिहार आगमन के लिए अमित शाह का धन्यवाद करता हूं और और उनका स्वागत करता हूं. वहीं सीएम नीतीश कुमार ने कटिहार की जनता का भी अभिनंदन किया. नीतीश कुमार ने कहा कि यहां तो हम बहुत तेजी से काम कर रहे हैं. आखिरकार इसी बिहार में कल क्या होता था. पहले कांग्रेस फिर 15 साल तक पति-पत्नी का राज था तो क्या हुआ. हम तो दो बार बीच में मौका दिए तो गड़बड़ किया हटा दिए.
नीतीश कुमार ने कहा कि हमारा संबंध भाजपा से आज से नहीं है. जब नामकरण हुआ तभी से हम भाजपा के साथ हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि रात में अब लड़का लड़की सब साथ घूमते हैं. अब कोई डर नहीं है किसी को. यहां मुस्लिम को भी पहले क्या करते थे ,हमेशा तो झगड़ा होता था. हम जब भाजपा के साथ काम किए तो कभी हिंदू मुस्मिल के बीच झगड़ा नहीं हुआ.
नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोग 5 में आए तो 6 में पंचायत चुनाव में 50 प्रतिशत महिलाओं को दिया. बिहार में पुलिस में 30 हजार से ज्यादा महिलाएं हैं. हमलोग जब साथ थे तभी सभी क्षेत्रों में 35 प्रतिशत का आरक्षण दिया. केंद्र से लेकर बिहार में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम हो रहा है. दो बार से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं और फिर प्रधानमंत्री बनेंगे. नीतीश कुमार ने कहा कि हम इधर उधर भागे भी थे तो भी अमित शाह बात करते थे. अब हम दाएं-बाएं नहीं जाएंगे. सीएम नीतीश ने जनता से वोट देने का संकल्प दिलाया.