ब्रिटिश की लौरा प्लमर को तस्करी के आरोप में 3 वर्ष की जेल

(Pi Bureau) काहिरा। मिस्र में एक स्थानीय अदालत ने एक ब्रिटिश महिला को ट्रामाडॉल नामक दर्द निवारक दवाई की तस्करी करने के आरोप में तीन वर्ष जेल की सजा सुनाई है।

सूत्रों ने बताया कि एक दुकान में नौकरी करने वाली लौरा प्लमर (33) को उसके सूटकेस में ट्रामाडॉल की टेबलेट मिलने पर अक्टूबर में गिरफ्तार किया गया था। दोषी महिला के परिजनों ने ब्रिटिश मीडिया को बताया कि वह हर्घड़ा स्थित रेड सी रिसोर्ट निवासी अपने मिस्र के साझीदार के लिए दवाएं ले गई थी।

About Politics Insight