अमिताभ बच्चन को लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से किया गया सम्मानित, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

(Pi bureau)

24 अप्रैल 2024 को मास्टर दीनानाथ मंगेशकर की 82वीं पुण्यतिथि पर हर कोई उन्हें नमन कर रहा है। पिछले 34 सालों की तरह इस साल भी मास्टर दीनानाथ मंगेशकर स्मृति प्रतिष्ठान संस्थान उनकी स्मृति में फिल्म, समाज, कला आदि क्षेत्रों से जुड़े लोगों का सम्मान करता नजर आया है। वहीं इस साल का लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को दिया गया है। बिग बी को मिला यह खास सम्मान उनके फैंस को गौरवांवित कर रहा है। साथ ही कार्यक्रम स्थल से एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है।

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन 81 साल की उम्र में भी पर्दे पर खासा एक्टिव हैं। सुपरस्टार का करियर काफी प्रेरणादायक और उतार चढ़ाव भरा रहा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि उनकी पहली फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। हालांकि, बिग बी ने हिम्मत नहीं हारी और लगातार मेहनत की। फिल्म ‘जंजीर’ की सफलता के बाद उन्होंने कभी वापस मुड़कर नहीं देखा। अमिताभ ने ‘दीवार’ (1975), ‘शोले’ (1975), ‘त्रिशूल’ (1978), ‘डॉन’ (1978) और ‘कालिया’ (1981) जैसी शानदार फिल्मों में काम किया और देखते ही देखते सदी के महानायक बन गए। आने वाले दिनों में बिग बी को बहुप्रतीक्षित पैन इंडिया फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में अश्वत्थामा की भूमिका में देखा जाएगा।

मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार- ए. आर रहमान (लंबी संगीत सेवा), मोहन वाघ पुरस्कार – गालिब नाटक (उत्कृष्ट नाट्यनिर्माण 2023-23), आनंदमयी पुरस्कार – दीपस्तंभ फाउंडेशन मनोबल, मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार- पद्मिनी कोल्हापुरे ( लंबी फिल्म सेवा), मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार- रूप कुमार राठौड़ (लंबी संगीत सेवा), मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार- रणदीप हुड्डा (उत्कृष्ठ फिल्म निर्माण) जैसे कलाकारों को दिया गया।

About Bhavana