(Pi Bureau)
लद्दाख के युवा सांसद जामयांग शेरिंग नामग्याल का भारतीय जनता पार्टी ने टिकट काट दिया है। पार्टी ने बीते मंगलवार को लद्दाख इकाई के पूर्व पार्टी महासचिव और लेह हिल काउंसिल के मौजूदा मुख्य कार्यकारी पार्षद ताशी ग्यालसन को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख से अपना उम्मीदवार घोषित किया था। इस बीच नामग्याल के नाम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक बयान चर्चा में है। जिसको लेकर नामग्याल ने सफाई दी है।
नामग्याल ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर सोशल मीडिया पर उनके नाम से फैलाए जा रहे बयान पर रिप्लाई करते हुए लिखा, मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैंने ये शब्द कभी नहीं कहे। मैं उन लोगों की कड़ी निंदा करता हूं जो मेरे नाम का दुरुपयोग करके गलत बयानबाजी कर रहे हैं। एक निष्ठावान भाजपा कार्यकर्ता के तौर मैंने हमेशा हमारे सबसे डायनामिक नेता नरेंद्र मोदी जी और हमारे पूरे नेतृत्व की प्रशंसा की है’।
सोशल मीडिया पर कुछ लोग जामयांग शेरिंग के नाम से एक संदेश को फैला रहे हैं। जिसमें उनके नाक से साथ लिखा जा रहा है कि ‘भाजपा में शामिल होना और मोदी का समर्थन करना मेरा सबसे खराब निर्णय था, मुझे उनकी रणनीति के बारे में पता नहीं था, लद्दाख के लोग कृपया मुझे माफ कर दें’।