(Pi Bureau)
पंजाब किंग्स ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज करते हुए चमत्कार कर दिया। पंजाब किंग्स के लिए कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 26 अप्रैल की रात 261 रन का लक्ष्य बौना साबित हुआ। जॉनी बेयरस्टो के तूफानी नाबाद शतक और प्रभसिमरन सिंह-शशंक सिंह के अर्धशतकों की बदौलत पंजाब ने ईडन गार्डंस में आठ गेंद पहले आठ विकेट से मैदान मार लिया। जॉनी बेयरस्टो ने 48 गेंद पर नाबाद 108 रन बनाए। शशांक सिंह ने 28 बॉल पर नाबाद 68 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। इससे पहले प्रभसिमरन सिंह ने 20 बॉल पर 54 रन बनाकर टीम की जीत की नींव रखी थी। कोलकाता के लिए सुनील नरेन ने एक विकेट लिया। एक बैटर रनआउट हुआ।
IPL इतिहास के 5 सबसे बड़े रन चेज
262/2 पंजाब किंग्स vs केकेआर, 2024
226/6 राजस्थान रॉयल्स vs पंजाब किंग्स, 2020
224/8 राजस्थान रॉयल्स vs केकेआर, 2024
219/6 मुंबई इंडियंस vs CSK, 2021
217/7 राजस्थान रॉयल्स vs डेक्कन चार्जर्स, 2008
रिकॉर्ड्स से भरा मैच
यह मैच टी-20 क्रिकेट के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा। टी-20 क्रिकेट में पहली बार किसी टीम ने 262 रन का विशाल स्कोर चेज किया। इसके अलावा एक टी-20 मैच में सबसे ज्यादा 42 छक्के (केकेआर- 18, पंजाब- 24) भी इसी मैच में लगे। एक पारी में सबसे ज्यादा 24 छक्के उड़ाने का रिकॉर्ड भी पंजाब किंग्स ने अपने नाम कर लिया।
बेयरस्टो की 45 गेंद में सेंचुरी
पंजाब की इस जीत में जॉनी बेयरस्टो ने सूत्रधार का किरदार निभाया। उन्होंने अपने आईपीएल करियर का तीसरा शतक जमाया। खराब फॉर्म से गुजर रहे इस इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज को पिछले मैच में ड्रॉप कर दिया गया था, लेकिन जोरदार वापसी करते हुए उन्होंने प्रभसिमरन सिंह के साथ पहले विकेट के लिए 93, दूसरे विकेट के लिए राइली रूसो के साथ 85 तो तीसरे विकेट के लिए शशांक सिंह के साथ 84 रन की मैच विनिंग साझेदारी की।
261 रन बनाकर भी कैसे हार गया केकेआर टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स ने सुनील नरेन और फिल साल्ट के बीच पहले विकेट के लिए तेजतर्रार साझेदारी की बदौलत छह विकेट पर 261 रन बनाए थे। यह केकेआर का अब तक का दूसरा 250 रन से ज्यादा का स्कोर था। दोनों स्कोर इसी सीजन में बने हैं। शानदार फॉर्म में चल रहे नरेन ने 32 गेंद में 71 रन की पारी के दौरान नौ चौके और चार छक्के लगाए। यह उनका सत्र का तीसरा अर्धशतक है। साल्ट भी आक्रामक खेल दिखाते हुए 37 गेंद में छह चौकों और छह छक्कों से 75 रन की पारी खेलकर सत्र में अपना तीसरा अर्धशतक जड़ा। श्रेयस अय्यर ने 10 गेंद में 28 रन (एक चौका, तीन छक्के) बनाकर टीम को 260 रन तक पहुंचाने में मदद की। आंद्रे रसेल ने 12 गेंद में 24 रन बनाए। वेंकटेश अय्यर ने पारी की अंतिम गेंद पर रन आउट होने से पहले 23 गेंद में 39 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल थे।