राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ को 7 विकेट से दी मात, बल्ले से चमके संजू-ध्रुव

(Pi bureau)

आईपीएल 2024 के 44वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से हुआ। यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया, जिसमें राजस्थान की टीम ने लखनऊ को 7 विकेट से हराया। लखनऊ की टीम पिछली हार का बदला राजस्थान से लेने में नाकाम रही।

संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल ने शानदार साझेदारी की और संजू ने सिक्स के साथ मै फिनिश किया। राजस्थान की टीम ने 6 गेंद शेष रहते हुए ये मैच अपने नाम कर लिया। यह राजस्थान रॉयल्स की मौजूदा सीजन में आठवीं जीत रही। राजस्थान की टीम आईपीएल 2024 की अंक तालिका में पहले पायदान पर है।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए हैं। कप्तान केएल राहुल ने कप्तानी पारी खेली। राहुल 76 रन बनाकर आवेश खान का शिकार बने। वहीं, दीपक हुड्डा ने 50 रन की पारी खेली।

राजस्थान की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज संदीप शर्मा रहे। संदीप शर्मा ने 4 ओवर में 2 विकेट चटकाए। बोल्ट, अश्विन और आवेश खान को एक-एक विकेट मिला।

About Bhavana