(Pi bureau)
आम आदमी पार्टी ने कहा कि 29 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा उनकी गिरफ्तारी को दी गई चुनौती वाली याचिका पर सुनवाई होनी है। इस संबंध में अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष एक हलफनामे के जरिए अपना पक्ष रखा है।
हलफनामे में केजरीवाल ने कहा है कि जब देश के अंदर देश के सबसे बड़ा चुनाव है, संसद का चुनाव है, प्रधानमंत्री को चुनने का चुनाव है। चुनाव आयोग द्वारा आचार संहिता की घोषणा की गई और उसके पांच दिन के अंतराल में इस देश की मुख्य विपक्षी एवं राष्ट्रीय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केजरीवाल को एक झूठे मुकदमे में गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय केजरीवाल की गिरफ्तारी देश की सबसे मजबूत आवाज को दबाने की साजिश है।
आप ने कहा कि ईडी और सीबीआई के बारे में केजरीवाल ने अपने हालतनामे में कहा है कि जांच एजेंसियों का काम होता है सच्चाई को कोर्ट के सामने रखना, मगर इसे छोड़ कर ये एजेंसियां किसी भी प्रकार से केजरीवाल को दोषी साबित करने में लगी हैं। आप नेता साैरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर ये आरोप लगाया।