PM मोदी का कांग्रेस पर हमला, बोले- वोट जिहाद में शामिल लोगों को… ….

(Pi Bureau)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कांग्रेस पर ‘वोट जिहाद’ में शामिल लोगों को आम जनता की संपत्ति सौंपने की योजना बनाने का आरोप लगाया और कहा कि दुनिया की किसी भी ताकत को भारत का संविधान बदलने की अनुमति नहीं दी जाएगी. यहां स्थित टाटा कॉलेज मैदान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘महा विजय संकल्प सभा’ को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘कांग्रेस आपकी संपत्ति वोट जिहाद में शामिल लोगों को बांटना चाहती है लेकिन मोदी सुनिश्चित करेगा कि गरीबों, दलितों और आदिवासियों का देश की संपत्ति पर पहला अधिकार हो. पृथ्वी पर किसी भी ताकत को हमारे संविधान को बदलने या उससे छेड़छाड़ की अनुमति नहीं दी जाएगी.’’

उन्होंने कहा, ‘‘अब कांग्रेस की नजर एससी, एसटी, आदिवासी और ओबीसी के आरक्षण पर डाका डालने पर है. कांग्रेस को गुस्सा इसलिए है, क्योंकि आदिवासी, दलित, गरीब और ओबीसी बीजेपी का समर्थन करते हैं. कांग्रेस आपके आरक्षण पर डाका डालकर मुसलमानों को देना चाहती है. ये धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहते हैं.’’ राज्य की झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नीत गठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वह संथाल परगना में घुसपैठ को संरक्षण दे रही है और पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल की तरह वोट बैंक की राजनीति कर रही है.

उन्होंने कहा, ‘‘इससे यहां आदिवासियों की आबादी में कमी आई है. हमारी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. झामुमो और कांग्रेस आदिवासियों की जमीन हड़प रहे हैं. उन्होंने सेना की जमीन को भी नहीं बख्शा है. उनके नेता भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुए हैं चाहे वह शराब हो, खनन हो या बालू हो. वे झारखंड के खनिज संसाधनों को लूट रहे हैं.’’ मोदी ने कहा कि भाजपा ने अलग झारखंड राज्य बनाया जबकि झामुमो ने ‘इंडिया’ गठबंधन के ऐसे नेताओं से हाथ मिलाया है जो कहते थे कि उनके शवों पर ही अलग राज्य बनाया जा सकता है.

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी ताकतें बिहार में जंगलराज के लिए जिम्मेदार थीं और अब झारखंड में सक्रिय हैं.’’ उन्होंने अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित दो लोकसभा क्षेत्रों- सिंहभूम और खूंटी में पार्टी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे. पार्टी ने सिंहभूम से मौजूदा सांसद गीता कोड़ा और खूंटी से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को मैदान में उतारा है. कोड़ा हाल में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आई हैं. मोदी शुक्रवार से झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं और इस दौरान वह शनिवार को पलामू और गुमला में भी दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे.

About somali