KKR ने लखनऊ को दी करारी हार, सुनील नारायन ने दिखाया कमाल

(Pi bureau)

आईपीएल 2024 के 54वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की भिड़ंत कोलकाता नाइट राइडर्स से हुई। केकेआर ने लखनऊ को 98 रन से मात देकर प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है।

केकेआर के 236 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स की पूरी टीम 16.1 ओवर में 137 रन बनाकर सिमट गई। टीम की तरफ से मार्कस स्टोइनिस ने सर्वाधिक 36 रन बनाए। 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके। हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट लिए।

इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी। कोलकाता नाइट राइडर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 235 रन बनाए। सुनील नरेन ने 39 गेंदों पर 81 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 7 छक्के जड़े। उनके अलावा अंगकृष ने 32 रन और श्रेयस (23) और रमनदीप (25*) रन बनाए।

लखनऊ सुपर जायंट्स को 98 रन से केकेआर ने हराया। 236 रन के जवाब में लखनऊ की टीम 137 रन बनाकर सिमट गई। इस जीत के साथ केकेआर ने प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदार पेश कर दी है।

About Bhavana