(Pi Bureau) लखनऊ। योगी सरकार ने अवैध खनन के मामले पर सख्त रुख अख्तियार करते हुए फतेहपुर जिले के 4 अफसरों को निलंबित कर दिया है।सरकार ने खागा के एसडीएम अमित कुमार भट्ट, डीएसपी सुरेन्द्र कुमार, धाता थाना के एसएचओ राजेश कुमार सिंह और खनन अधिकारी अजय कुमार यादव को निलंबित किया है। वहीं डीएम कुमार प्रशांत एसपी श्रीपर्णा गांगुली से जवाब तलब किया है।
दरअसल फतेहपुर के खागा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध खनन होने और पुलिस प्रशासन की मदद से उसे ढोने की शिकायत मिली थी। इतना ही नहीं धाता ब्लाक के ऐरई घाट के रानीपुर खंड से अवैध खनन होने का वीडियो भी वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद 18 दिसम्बर की रात डीएम और एसपी ने छापा भी मारा था। जिसके बाद अवैध खनन का सच सामने आया था।
विधायकों ने सीएम को सौंपी रिपोर्ट
अवैध खनन का मामला सामने आने के बाद फतेहपुर के दो विधायक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बुधवार को मिले और उनके सामने साक्ष्य पेश किए। साक्ष्य देखने के बाद सीएम ने इस बड़ी कार्रवाई का आदेश दिया।नाम न छापने की शर्त पर एक विधायक ने बताया कि इस मामले में दो अधिकारी अभी बचे हैं। अगला नंबर अब उन्हीं का है।