तेज प्रताप को फिर आया गुस्सा, मंच पर कार्यकर्ता को दिया धक्का, मीसा भारती ने हाथ पकड़कर कराया शांत………..!!!

(Pi Bureau)

इस वक्त बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे व पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने आरजेडी के कार्यकर्ता को मंच से धक्का दिया है. दरअसल सोमवार को लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती का नॉमिनेशन था. नामांकन सभा के बाद श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में सभा का आयोजन किया गया था.

मीसा भारती के नामांकन सभा के दौरान तेजप्रताप यादव किसी बात पर नाराज हो गए और उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ता को धक्का दे दिया. यह पूरा नजारा देखकर मीसा भारती हैरान हो गईं. मीसा भारती ने तेज प्रताप यादव का हाथ पकड़ उन्हें शांत कराया. वहीं इसी बीच आनन-फानन में आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने उस कार्यकर्ता को वहां से हटाया.

वहीं मीसा भारती के नामांकन सभा में लालू प्रसाद यादव ने कहा कि इस बार मीसा भारती को भारी मतों से जिताना है. इंडिया गठबंधन को चुनना है और नरेंद्र मोदी को चुनाव हराना है. लालू ने कहा कि कल प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार यहां रोड मार्च करने आए थे. पटना साहिब के लोग तो नहीं निकले लेकिन यह दोनों अपना मार्च हुलक हुलक के करते रहे और राष्ट्रीय जनता दल पर ही प्रहार करते रहे. इनके प्रहार से हमको कुछ नहीं होने वाला है.

वहीं लालू यादव ने कहा कि तेजस्वी का तबीयत खराब है फिर भी वह आप लोगों के बीच रोज जा रहे हैं. काफी समर्थन मिल रहा है. नामांकन के बाद खचाखच भरे हाल को देखकर लालू यादव गदगद हो गए. लालू कार्यकर्ताओं की एकजुट से हमारा मनोबल बढ़ गया है. कार्यकर्ताओं के बीच बोले लालू गरीब गुरबा भाई यह मोदी आपका आरक्षण खत्म करना चाहता है. यह संविधान को समाप्त करना चाहता है. लेकिन, मोदी को पता नहीं कि यह बाबा भीमराव अंबेडकर का बनाया हुआ संविधान है किसी अरे गैर का नहीं. जान रहे या जान जाए देश के संविधान को मिटने नहीं देंगे. बिहार से साफ होकर रहेगा बीजेपी. यह क्रांति की धरती है. लागल लागल जुलानिया में धका बालम कोलकाता चला. लालू प्रसाद यादव कुछ इसी अंदाज में पीएम नरेंद्र मोदी सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर दिखे.

About somali