पीएम मोदी का आज काशी आने का कार्यक्रम निरस्त, जानें क्या है शेड्यूल…

(Pi bureau)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काशी आने का कार्यक्रम निरस्त हो गया है। पीएम अब कल लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट आएंगे और सेना के हेलीकॉप्टर से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो जाएंगे।

इससे पहले पीएम मोदी का बुधवार की रात में काशी आगमन और रात्रि विश्राम का कार्यक्रम प्रस्तावित था। बाबतपुर एयरपोर्ट से उनका बरेका जाने और ऑफिसर्स गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करने का प्लान था। लेकिन, अब पीएम गुरुवार की सुबह एयरपोर्ट आएंगे और वहीं से चुनावी सभा के लिए आजमगढ़ रवाना हो जाएंगे।

लोकसभा के सातवें और अंतिम चरण में वाराणसी सहित पूर्वांचल की 13 सीटों पर मतदान होना है। इसके अलावा बिहार के बक्सर, सासाराम और आरा सहित बिहार के आठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में भी सातवें चरण में ही मतदान होना है।

इन सभी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदाताओं से प्रधानमंत्री रूबरू होंगे। ऐसे में वाराणसी में उनकी आवाजाही और रात्रि विश्राम का सिलसिला आगामी दो हफ्ते तक जारी रहेगा। इसके अलावा चुनाव प्रचार समाप्त होने से पहले जनसंपर्क और मतदाताओं से संवाद के लिए भी प्रधानमंत्री काशी आएंगे।

About Bhavana