म्रदुपेंद्र गौतम
लखनऊ : बचपन में जब हम अपनी पढ़ाई शुरू करते हैं तो हमें सबसे पहले अंग्रेजी के अल्फाबेट्स और हिंदी की वर्णमाला याद कराई जाती है | लेकिन जैसे-जैसे हम बड़े हो जाते हैं अक्सर हम यह पाते हैं कि वो बचपन में याद की हुई हिंदी की वर्णमाला भूल जाते हैं या उनमे से कुछ ही हम याद रख पाते हैं | इसके विपरीत अगर हम गानों के बारे में बात करें तो वो हमारी जुबान पर ही होते हैं | कहने का मतलब हिंदी की वर्णमाला हमें न याद रहते हुए गाने ज्यादा दिनों तक याद रहते हैं | तो क्यों न हिंदी वर्णमाला को भी गाने की तरह ही याद कर लिया जाये जिससे हम उसको भी न भूलें | जी हाँ इस काम को आसान किया एक शख्स ने जिसने बॉलीवुड फिल्म के एक गाने पर हिंदी वर्णमाला के पूरे अक्षर याद करा दिए हैं |
दरअसल सोशल मीडिया पर इस समय एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे एक शख्स बॉलीवुड फिल्म मोहब्बतें के गाने ‘हमको हमी से चुरा लो’ की धुन पर हिंदी वर्णमाला के अक्षरों को गा रहा है | गाना भी इतना अच्छा की आप भी उसे पूरा सुन कर ही दम लेंगे | बता दें यह गाना स्टार मेकर नाम की एप्लीकेशन के जरिये गाया गया है |
यहाँ देखें वीडियो-