विराट कोहली ने रिटायरमेंट प्लान को लेकर किया ये बड़ा खुलासा……….!!!

(Pi Bureau)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को यह बात अच्छी तरह से पता है कि उन्हें भी कभी ना कभी क्रिकेट से संन्यास लेना होगा. विराट संन्यास से पहले अपने करियर में वो सारी चीजें हासिल कर लेना चाहते हैं जिसका संन्यास के बाद उन्हें कोई मलाम ना हो. उनका कहना है कि एक बार जाने के बाद वह कुछ समय के लिए नजर भी नहीं आने वाले हैं. आईपीएल 2024 में शानदार बल्लेबाजी कर रहे कोहली इस सीजन में 13 मैचों में सर्वाधिक 661 रन बना चुके हैं. उन्होंने इस टी20 लीग में हाल में रिकॉर्ड 8वां शतक भी जड़ा.

आरसीबी की ओर से सोशल मीडिया पर डाले गए वीडियो में 35 वर्ष के विराट कोहली ने कहा कि मलाल के बिना जीने की ललक ही उनकी प्रेरणा है. कोहली ने कहा,‘मैं कोई भी काम अधूरा नहीं छोड़ना चाहता ताकि बाद में कोई पछतावा नहीं हो. एक बार काम पूरा हो जाये तो मैं चला जाऊंगा और फिर कुछ समय नजर नहीं आऊंगा. जब तक मैं खेल रहा हूं, अपना सब कुछ खेल को देना चाहता हूं. यही मेरी प्रेरणा है.’

‘मैं भी हमेशा खेलता नहीं रहूंगा’
विराट कोहली ने भारत के लिए 113 टेस्ट, 292 वनडे और 117 टी20 मैच खेलकर 26000 से अधिक रन बनाए हैं. टी20 विश्व कप में उनके नाम 1141 रन हैं. बकौल कोहली, ‘ हर खिलाड़ी के करियर का अंतिम समय आता है. मैं भी हमेशा खेलता नहीं रहूंगा लेकिन मैं इस सोच के साथ विदा नहीं लेना चाहता कि अगर मैंने उस दिन ऐसा किया होता तो अच्छा होता.’ कोहली अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप में भारतीय टीम के सदस्य हैं.

टी20 विश्व कप में भारत का सामना 9 जून को पाकिस्तान से है
भारत टी20 विश्व कप में ग्रुप ए में पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और अमेरिका के साथ है. भारत को पांच जून को न्यूयॉर्क में पहला मैच आयरलैंड से खेलना है. टीम इंडिया 9 जून को पाकिस्तान से भिड़ेगी. यह मैच न्यूयॉर्क में खेला जाएगा.

About somali