(Pi bureau)
आईपीएल 2024 का 66वां मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ में पहुंने वाली तीसरी टीम बन गई। बारिश के चलते टॉस तक नहीं हो सका और दोनों ही टीमों को एक-एक अंक बांटा गया।
गुजरात टाइंटस को अपने आखिरी मुकाबले में भी निराशा का सामना करना पड़ा। बारिश के चलते रद्द हुए मैच से दिल्ली और लखनऊ के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है। 18 मई को चेन्नई और बेंगलुरु का मैच महत्वपूर्ण हो गया है।
हैदराबाद में हुई बारिश चलते मैच रद्द कर दिया गया। गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद को एक-एक अंक दिया गया। हैदराबाद प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी बनी।
अंपायर नंद किशोर और विरेंद्र शर्मा छाता लेकर मैदान के पास आए हैं और ग्राउंड स्टाफ़ से कुछ बात कर रहे हैं।
बूंदाबांदी जारी है और कवर्स मैदान पर मौजूद हैं, लेकिन पूरे ग्राउंड को नहीं ढका गया है। बाउंड्री लाइन के समीप लगातार हो रही बारिश से मैदान गीला होने की पूरी संभावना है और उसे सूखाने में समय लग सकता है। यह करीब-करीब तय लग रहा है कि यह मैच 20-20 ओवर का नहीं हो पाएगा।
हैदराबाद में एक फिर बारिश ने दखल दे दिया है। कवर्स फिर से लगा लिए गए हैं। बारिश काफी तेज हो रही है और पूरे ओवर का मैच होने के लिए कटऑफ टाइम 8.35 है। जबकि पांच-पांच ओवर के मैच के लिए कटऑफ टाइम 10.56 है।