T20 World Cup:: पेस अटैक ने बढ़ाई भारत की चिंता, बुमराह को खलेगी नंबर-2 की कमी !!!

(Pi Bureau)

टी20 वर्ल्ड कप की भारतीय टीम में क्या कमी है? इस सवाल के बाद जो बातें मन में आती हैं, उनमें तेज गेंदबाजी से जुड़ा जवाब बड़ा महत्वपूर्ण है. जवाब जो विरोधाभासी भी है. भारत, जिसके पास दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज है, उसे टी20 वर्ल्ड कप में बेहतरीन साथी की कमी खल सकती है. जी हां, जसप्रीत बुमराह को जैसा साथ वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी ने दिया था, वैसा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शायद ही कोई दे.

किसी नेशनल टीम की तुलना आईपीएल टीम से शायद ठीक ना लगे, लेकिन सबक तो किसी से भी लिया जा सकता है. जसप्रीत बुमराह की आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस का ही उदाहरण ले लेते हैं. मुंबई इंडियंस में रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या और बुमराह जैसे दिग्गज शामिल हैं. इसके बावजूद यह टीम पॉइंट टेबल में आखिरी स्थान पर रही. वजह साफ है- टीम में बड़े खिलाड़ियों के साथ-साथ सही संतुलन भी जरूरी है, जो कम से कम मुंबई इंडियंस की तेज गेंदबाजी में नहीं दिखा.

जसप्रीत के आसपास भी नहीं दूसरे पेसर
जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2024 में लंबे समय तक पर्पल कैप होल्डर रहे. उन्होंने टूर्नामेंट में 16.80 की औसत से 20 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 6.48 रहा है आईपीएल 2024 में एक भी ऐसा गेंदबाज नहीं है, जिसने 6.00 से कम इकोनॉमी के साथ एक भी विकेट लिया हो. पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ एक विकेटटेकर बॉलर का इकोनॉमी रेट बुमराह से कम है. नाथन एलिस ने 6.00 की इकोनॉमी रेट से एक विकेट लिया है.

वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी ताकत होंगे बुमराह
ये आंकड़े जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी को साबित करने के लिए काफी हैं. इसके बावजूद मुंबई इंडियंस आईपीएल की पॉइंट टैली में आखिरी नंबर पर रह गई. भारतीय गेंदबाजों को टी20 वर्ल्ड कप में यह बात समझने की जरूरत होगी. इसमें कोई शक नहीं कि बुमराह वर्ल्ड कप में भारत की सबसे बड़ी ताकत होंगे. लेकिन इस ताकत को सपोर्ट करने के लिए जो गेंदबाज टीम में हैं, उन पर सवालिया निशान है.

सिराज-पंड्या की फॉर्म डरा रही
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या समेत 4 पेसर चुने गए हैं. इनमें बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह शामिल हैं. अर्शदीप सिंह ने आईपीएल 2024 में 13 मैच में 27.52 की औसत से 17 विकेट लिए हैं. उनका इकोनॉमी रेट 10.10 रहा. मोहम्मद सिराज ने 12 मैच में 35.66 की औसत से 12 विकेट लिए. उनका 9.30 रहा है. हार्दिक पंड्या ने 13 मैच में 32.72 की औसत और 10.58 स्ट्राइक रेट के साथ 11 विकेट लिए.

अर्शदीप सिंह से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन तो उम्मीद जगाता है लेकिन सिराज और पंड्या की फॉर्म पर सवाल हैं. हालांकि, सिराज और पंड्या दोनों ने ही आईपीएल के दूसरे हाफ में बेहतर गेंदबाजी की है. इन दोनों ने ही फॉर्म में लौटने के संकेत दिए हैं. अब देखना है कि ये दोनों गेंदबाज टी20 वर्ल्ड कप में कैसा प्रदर्शन करते हैं. उम्मीद है कि बुमराह को बाकी पेसर्स से अच्छा साथ मिलेगा और भारतीय टीम विरोधियों को ऑलआउट करेगी. अभी तो यह सवाल कायम ही है कि नई गेंद से बुमराह का पार्टनर कौन होगा.

About somali