(Pi bureau)
भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने आईपीएल 2024 की फाइनलिस्ट टीमें चुनी है। हरभजन सिंह का मानना है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमों के बीच आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जा सकता है।
आरसीबी की टीम ने शनिवार को सीएसके को 27 रन से रौंदकर प्लेऑफ में जगह बनाई। आरसीबी ने मौजूदा सीजन में अभी तक 6 मैच जीते है, जबकि केकेआर की टीम ने 13 मैच में से 9 मैचों में जीत का स्वाद चखा है।
दरअसल, आईपीएल 2024 के फाइनलिस्ट टीमों को लेकर पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने एक बड़ी भविष्यवाणी की हैं। भज्जी ने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि आरसीबी और केकेआर आईपीएल 2024 का फाइनल मैच खेलेगी। अगर ऐसा हुआ तो कोहली और गंभीर एक बार फिर आमने-सामने होंगे। आरसीबी इस बिंदु से ट्रॉफी जीत सकती है, उन्होंने प्रत्येक रन के लिए कड़ी मेहनत की है। अगर वे इसी स्ट्रैटेजी के साथ खेलेंगे तो इस टीम को रोकना मुश्किल होगा।
कोहली और गंभीर की प्रतिद्वंद्विता को लेकर चर्चा आईपीएल के पिछले संस्करण से ही शुरू हो गई थी, जब लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज नवीन उल हक और आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बीच जुबानी जंग हुई थी। उस मैच में लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच भी बहस छिड़ी थी।
केएल राहुल समते टीम के कई प्लेयर्स उन दोनों की लड़ाई को शांत कराने में लगे थे। ये विवाद काफी समय तक चर्चा में रहा था। हालांकि, इसके बाद कोहली-गंभीर ने एक-दूसरे को गले लगाकर सभी अटकलों पर पूर्ण विराम लगा दिया था, लेकिन अभी भी फैंस कोहली और गंभीर को आईपीएल 2024 के फाइनल मैच में एक-दूसरे का सामना करते हुए देखना चाहते हैं। गौतम गंभीर मौजूदा सीजन में केकेआर टीम के मेंटर का रोल निभा रहे हैं।