दहेज की मांग नहीं हुई पूरी, तो शौहर ने बोला – ‘तलाक तलाक तलाक’

(Pi Bureau) मुरादाबाद । जहां एक ओर केंद्र सरकार तीन तलाक पर रोक लगाने के लिए हर संभव कोशिश में जुटी है, वहीं दूसरी ओर एक महिला की जिंदगी शुक्रवार को  तीन बार तलाक बोलकर बर्बाद  कर दिया गया। मुरादाबाद में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां शौहर ने दहेज मांगा और मांग पूरी नहीं हुई तो तलाक दे दिया।

मुरादाबाद की वारिशा नाम की महिला बताती हैं, ‘मेरे पति ने मुझे दहेज की वजह से तलाक दे दिया। उन्होंने मुझसे कहा कि गाड़ी या फिर 10 लाख रुपये नकद लेकर आओ, यदि तुम नहीं ला पाई तो मैं तुम्हें छोड़ दूंगा।’

@ANINewsUP
Moradabad: Woman named Varishaa says, ‘my husband gave me #TripleTalaq over dowry, he told me either get a car or Rs.10 lakh cash, if you can’t I will leave you.’

9:49 AM – Dec 29, 2017

लोकसभा में पारित हुआ विधेयक
बता दें कि एक साथ तीन तलाक पर रोक लगाने वाले विधेयक को लोकसभा ने पारित कर दिया है। मुस्लिम महिला (विवाह अधिकारों का संरक्षण) विधेयक को लोकसभा में गुरुवार शाम को वोटिंग कराई गई और अधिकतर सदस्यों ने इसके पक्ष में मतदान किया। तीन तलाक को अपराध करार देने वाले इस विधेयक को सुबह कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पेश किया था, जिस पर दिन भर चली बहस के बाद वोटिंग हुई।

About Politics Insight