पीएम मोदी ने तेजस्वी यादव ने पर कसा तंज, जब तक PM को बेडरेस्ट नहीं करा देंगे, तब तक जारी रहेगा संघर्ष…

(Pi bureau)

तेजस्वी यादव मंगलवार को जहानाबाद लोकसभा संसदीय क्षेत्र गया जिले के अतरी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि कमर में दर्द है डॉक्टर ने बेडरेस्ट कहा था। लेकिन, हमने भी डॉक्टर को कहा जब तक हम मोदी को बेडरेस्ट नहीं करा दें। तब तक संघर्ष जारी रहेगा। तेजस्वी यादव अपने प्रत्याशी के पक्ष में अतरी विधानसभा क्षेत्र की जनता से जीताने की अपील की। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ” तुम मुझे वोट दो मैं तुम्हे नौकरी दूंगा”। उन्होंने कहा कि आपको टनाटन नौकरी मिलेगा फटाफट, भाजपा हो जायेगा सफाचट और लालटेन को वोट मिलेगा टकाटक। उन्होंने कहा कि कुछ महीने ही काम करने का मौका मिला। उस दौरान आरक्षण का दायरा 75 फीसदी बढ़ाया और मानदेय दोगुना किया।

About Bhavana