भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी, भारत-पाक मैच देखने अमेरिका जा सकते हैं सचिन तेंदुलकर

(Pi bureau)

पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को न्यूयॉर्क में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के महामुकाबले को देखने के लिए पहुंच सकते हैं। आईसीसी के करीबी सू्त्रों ने बताया कि उनके प्रमुख प्रायोजकों में से एक ब्रांड से जुड़े तेंदुलकर न्यूयॉर्क में यह मैच देखने जा सकते हैं। एक सूत्र ने बताया, ‘सब कुछ ठीक रहा तो सचिन न्यूयॉर्क में यह मैच देखेंगे और भारतीय टीम का उत्साह बढ़ाएंगे।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के तहत भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगी। 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले खबर आई है कि क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर यह मुकाबला देखने न्यूयॉर्क जा सकते हैं।

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर नासाउ काउंटी मैदान पर खेले जाने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मैच का लुत्फ उठाने के लिए पहुंच सकते हैं। आईसीसी के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, हां, अगर सब कुछ ठीक रहा तो सचिन न्यूयॉर्क में मैच देखेंगे और भारतीय टीम का हौसला बढ़ाएंगे।

हालांकि, यह तय नहीं है कि वह मैच से पहले खिलाड़ियों से मिलेंगे या नहीं, लेकिन स्टैंड में उनकी उपस्थिति रोहित शर्मा और उनकी टीम के लिए मनोबल बढ़ाने वाली होगी।बता दें कि भारतीय टीम का पहला बैच अमेरिका पहुंच गया है। दूसरा बैच सोमवार रात अमेरिका के लिए रवाना हो गया।

 

 

About Bhavana