दिल्ली-NCR में बदला मौसम ने बदली करवट, आंधी के साथ शुरू हुई बूंदाबांदी

(Pi bureau)

दिल्ली और दिल्ली एनसीआर कल तक 45.8 डिग्री सेल्सियस से तप रही थी, लेकिन आज शनिवार अचानक दोपहर के बाद से मौसम ने करवट ली है।

बाहरी दिल्ली में धूल भरी आंधी चल रही है तो वहीं देश की राजधानी से सटे गुरुग्राम में तेज हवा के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई।

मौसम विभाग ने भविष्यवाणी करते हुए कहा थी कि शनिवार को मौसम कुछ करवट ले सकता है। सामान्यतया बादल छाए रहेंगे। 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवा चलने, गर्जन वाले बादल बनने, धूल भरी आंधी चलने और हल्की वर्षा होने की भी संभावना है।

अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 44 और 30 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। हालांकि कहीं कहीं लू चलने की आशंका के साथ येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

 

About Bhavana