यूपी में भाजपा को भारी जीत दिला रहा ये सर्वे, बसपा निकली हवा, I.N.D.I.A. को मिली इतनी सीटें

(Pi bureau)

सातवें चरण के मतदान के पूरे होने के साथ एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आने लगे हैं। उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों को लेकर अलग-अलग सर्वे एजेंसियों के अलग-अलग नतीजे सामने आए हैं। दिलचस्प बात यह है कि सभी एग्जिट पोल (UP Exit Polls Result) में 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए की ही सरकार बनती नजर आ रही है।

सर्वे के अनुसार, यूपी में एनडीए को 68 सीटें और आईएनडीआईए को 12 सीटें मिल रही हैं। वहीं, बसपा का खाता खुलता मुश्किल दिखाई दे रहा है।

सर्वे में भाजपा को यूपी में 69 से 74 सीटें मिल रही हैं। वहीं, इंडी गठबंधन को 6 से 11 सीटें मिल रही हैं। हालांकि, रिपब्लिक भारत के सर्वे में बसपा अभी शून्य है।

पूरे देश में भाजपा को 353 से 368 सीटें मिल रही हैं। इंडी गठबंधन को 118 से 133 सीटें मिल रही हैं। इस सर्वे के अनुसार, अन्य दलों का खाता नहीं खुलने का अनुमान जताया है।

एनडीए इतिहास रचने की राह पर नजर आ रहा है, जबकि सपा-कांग्रेस को झटका लगता हुआ दिखाई दे रहा है। ध्यान देने वाली बात यह है कि इन सभी एग्जिट पोल्स में बीएसपी शून्य पर नजर आ रही है।

About Bhavana