(Pi Bureau)
लोकसभा चुनाव 2024 में कई सेलिब्रिटी भी किस्मत आजमा रहे हैं. अलग-अलग पार्टियों के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. 1 जून को मतदान खत्म होने के बाद उनकी सीटों का एग्जिट पोल रिजल्ट सामने आया. आइये आपको बताते हैं किस सेलिब्रिटी का क्या हाल है. कौन चुनाव जीत रहा है और किसकी सीट फंसी नजर आ रही है…
मनोज तिवारी
उत्तर-पूर्वी दिल्ली सीट इस चुनाव में सबसे ज्यादा चर्चा में है. यहां बीजेपी के मौजूदा सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari vs Kanhaiya Kumar) के खिलाफ इंडिया गठबंधन की तरफ से कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार चुनाव लड़ रहे हैं. ज्यादातर एग्जिट पोल में मनोज तिवारी की जीत का अनुमान लगाया गया है. इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक उत्तर पूर्वी सीट पर दो ‘बिहारी बाबू’ की लड़ाई में मनोज तिवारी, कन्हैया कुमार पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं.
पवन सिंह
बिहार की काराकाट सीट से भोजपुरी सिंगर पवन सिंह निर्दलीय मैदान में हैं. उनके मुकाबले एनडीए ने उपेंद्र कुशवाहा को यहां से उतारा है. ज्यादातर एग्जिट पोल में कहा गया है कि काराकाट सीट पवन सिंह के खाते में जा सकती है. कुछ एग्जिट पोल में उपेंद्र कुशवाहा, माले के उम्मीदवार राजाराम सिंह कुशवाहा और पवन सिंह के बीच त्रिकोणीय मुकाबले का अनुमान लगाया गया है.
कंगना रनौत
हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को मैदान में उतारा है. उनके मुकाबले कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह मैदान में हैं. इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक कंगना रनौत इस सीट पर मजबूत नजर आ रही हैं और वह जीत दर्ज कर सकती हैं.
हेमा मालिनी
उत्तर प्रदेश के मथुरा लोकसभा सीट से बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी तीसरी बार मैदान में हैं. ज्यादातर एग्जिट पोल में हेमा मालिनी का पलड़ा भारी बताया जा रहा है. एग्जिट पोल का अनुमान है कि हेमा मालिनी लगातार तीसरी बार यहां से चुनाव जीत कर संसद पहुंच सकती हैं.
रवि किशन
उत्तर प्रदेश की गोरखपुर लोकसभा सीट से रवि किशन मैदान में हैं. एग्जिट पोल के मुताबिक रवि किशन यहां से आसानी से चुनाव जीत सकते हैं. गोरखपुर सीट बीजेपी का गढ़ रही है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी नाथ आदित्यनाथ की कर्मभूमि भी है और उनका दबदबा माना जाता है.