(Pi bureau)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अंतरिम जमानत की अवधि खत्म होने पर आज तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण करेंगे। वह अपने आवास से निकल चुके हैं। वह राजघाट और हनुमान मंदिर भी गए। अब वह पार्टी दफ्तर पहुंच चुके हैं। यहां वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। इसके बाद यहां से वह तिहाड़ के लिए रवाना होंगे।
कार्यकर्ताओं से मिलने पार्टी दफ्तर पहुंचे केजरीवाल
राजघाट में बापू को नमन करने और हनुमान मंदिर में भगवान की पूजा-अर्चना के बाद अरविंद केजरीवाल पार्टी दफ्तर पहुंचे। यहां वह अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। पार्टी के तमाम बड़े नेता यहां मौजूद हैं.
राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर उन्हें नमन करने के बाद दिल्ली की सीएम अरविंद केजरीवाल कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे। उनके साथ उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और उनके बेटे और बेटी भी मौजूद रहीं।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ में सरेंडर करने के लिए अपने आवास से निकल गए हैं। वह राजघाट जा रहे हैं। इसके बाद वह कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाएंगे।
अरविंद केजरीवाल तिहाड़ के लिए निकलने से पहले अपने माता-पिता के पैर छुए और उनका आशीर्वाद लिया।