अखि‍लेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना, लगाया ये… गंभीर आरोप

(Pi bureau)

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के नतीजों से पहले समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखि‍लेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोमवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करके बीजेपी (BJP) पर जमकर हमला बोला। अखि‍लेश ने कहा क‍ि बीजेपी ने जाति को जाति के साथ लड़वाया है। बीजेपी सरकार ने पेपर लीक करवाया, चुनावी बॉन्ड से बीजेपी ने भ्रष्टाचार किया।

अखि‍लेश ने आरोप लगाया क‍ि बीजेपी ने पार्टी में अपराधियों को शामिल किया। किसानों के लिए तीन काले कानून लाई थी। बीजेपी ने किसानों की जमीन हड़पने की कोशिश की। किसानों का कर्ज माफ नहीं किया। सपा प्रमुख ने कहा क‍ि बीजेपी ने जनता की जान को खतरे में डाला है। विकास के झूठे आंकड़े देकर जनता को ठगा है।

अखि‍लेश ने आरोप लगाए क‍ि बीजेपी ने न्यायालय तक में अपने लोग पिछले दरवाजे से सेट किए, न्यायाधीशों से खुलकर के एक विचारधारा विशेष के लिए बयान दिलवाएं। नौकरशाही में लैटरल एंट्री के नाम पर यही धांधली की। झूठ आंकड़ों से देश को छला। उन्‍होंने कहा, “जितनी ऊंचाई पर जाकर कटती है पतंग, उतना ही बड़ा होता है उसका पतन। सामाजिक रूप से भाजपा ने देश में सौहार्द बिगाड़ा, आरक्षण को खत्म करने के लिए छल किया।”

About Bhavana