चुनाव परिणाम से पहले अखिलेश यादव ने एग्जिट पोल पर उठाए सवाल, बोले- इसका जवाब चुनाव आयोग…

(Pi bureau)

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मतगणना से एक दिन पहले सोमवार को एग्जिट पोल पर फिर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि भाजपा की रैलियों में सन्नाटा था इसके बावजूद एग्जिट पोल वाले 300 पार सीटें दिखा रहे हैं। एग्जिट पोल करने वाली वही संस्थाएं हैं जो भाजपा का बूथ प्रबंधन का भी काम करती हैं।

अखिलेश यादव ने कहा हमारे आंतरिक सर्वे में विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए की प्रदेश में सबसे अधिक सीटें आ रही हैं। भाजपा विपक्ष को डरा रही है, लेकिन जनता तैयार है और वह करो या मरो की तरह आंदोलित है।

अखिलेश ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने न्यायालय तक में अपने लोग पिछले दरवाजे से सेट किए हैं। न्यायाधीशों से खुलकर एक विचारधारा विशेष के लिए बयान दिलवाएं। नौकरशाही में लेटरल एंट्री के नाम पर यही धांधली की। झूठे आंकड़ों से देश को छला है।

सपा मुखिया ने अपनी बात शुरू करने के लिए एक शेर पढ़ा, ”जितनी ऊंचाई पर जाकर कटती है पतंग उतना ही बड़ा होता है उसका पतन।” उन्होंने कहा कि भाजपा ने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ा और भाईचारा खत्म किया। जाति के खिलाफ जाति, संप्रदाय के खिलाफ संप्रदाय को लड़वाया है।

अखिलेश ने चुनाव के बाद अंतिम वोट प्रतिशत बढ़ने के प्रश्न पर कहा कि इसका जवाब चुनाव आयोग को देना चाहिए अगर किसी को इस बात का शक है कि वोट आखिरकार क्यों बढ़ रहा है? जो फार्म 17 सी है उसमें पूरी जानकारी है कितना वोट पड़ा है। मुझे उम्मीद है कि चुनाव आयोग तमाम नियमों का पालन करेगा। उन्होंने यह भी आशंका जताई कि भाजपा अपने अधिकारियों से मतगणना का काम धीमे-धीमे कराकर रात करवाकर बिजली भी गुल करवा सकती है।

 

About Bhavana