(Pi Bureau) नई दिल्ली। नए साल पर भारत का सबसे बड़ा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने कर्मचारियों को एक खास तोहफा देगा। एसबीई अपने कर्मचारियों को उनके परिवार के किसी सदस्य की मौत पर 7 दिन की छुट्टी देने जा रहा है। ऐसा पहली बार हुआ है कि भारत में कोई बैंक अपने कर्मचारियों को ऐसी छुट्टी देगा।
बैंक के फैसले का मतलब यह है कि अगर किसी कर्मचारी के परिवार के किसी सदस्य की मौत हो जाती है तो अब कर्मचारी 7 दिनों की छुट्टी ले सकेंगे और यह पेड लीव होगी।
मिलेंगी ये सुविधाएं
एस.बी.आई. कर्मचारियों को और भी सुविधाएं देने की योजना बना रहा है। बैंक 20,000 रुपए तक के मासिक पेंशन उठाने वाले रिटायर्ड कर्मियों को मेडिक्लेम के प्रीमियम में 75 फीसदी की सब्सिडी भी देगा।
20,000 से 30,000 तक की पेंशन उठाने वाले रिटायर्ड कर्मियों को मेडिक्लेम प्रीमियम में 60 फीसदी की छूट दी जाएगी। एस.बी.आई. कर्मचारियों के परिवार का मेडिक्लेम कवर 75 फीसदी से बढ़ाकर 100 फीसदी कर दिया गया है।