यूपी: रोडवेज बसों का सफर तीन रुपये तक हुआ महंगा, टोल की दरें बढ़ जाने से हुआ यह इजाफा !!!

(Pi Bureau)

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया एनएचएआई की ओर से टोल टैक्स में वृद्घि करने के बाद रोडवेज बसों के किराए में एक से तीन रुपये का इजाफा हुआ है। रोडवेज की बसें इन टोल से गुजरेंगी, जिससे उन पर व्ययभार बढ़ेगा। लिहाजा बसों के किराए में बढोत्तरी की गई है। बस के किराये को एक से तीन रुपये तक बढ़ाया गया है। रोडवेज के पीआरओ अजीत सिंह ने बताया कि बढ़ा हुआ किराया बीती रात 12 बजे से लागू कर दिया गया है। किराये की नई दरें इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन ईटीएम में दर्ज करा दी गई हैं। इससे पैसेंजरों व कंडक्टर के बीच कहासुनी नहीं होगी।

कई रूटों के किराए में बदलाव नहीं
लखनऊ से कई रूटों की रोडवेज बसों का किराया नहीं बढ़ाया गया है। इसमें आलमबाग से प्रयागराज किराया 305 रुपये ही है। ऐसे ही चारबाग से कानपुर का किराया 141 रुपये, कैसरबाग से रूपैडिहा का 270 रुपये, कैसरबाग से सीतापुर का 130 रुपये और आलमबाग से आजमगढ़ का 452 रुपये जस का तस है।

यह है नया किराया

कहां से कहां तक  पहले अब
आलमबाग से रायबरेली  124     125
आलमबाग से गोरखपुर 445 446
आलमबाग से अयोध्या 227     228
आलमबाग से बनारस 467    470
आलमबाग से कौशांबी 737   740
कैसरबाग से देहरादून 899   902
कैसरबाग से हरिद्वार 783     786
कैसरबाग से बरेली  359 360

About somali