शेयर बाजार में हुई बड़ी गिरावट के मुद्दे पर राहुल गांधी ने सरकार पर बोला तीखा हमला !!!

(Pi Bureau)

शेयर बाजार में 4 जून को हुई बड़ी गिरावट के मुद्दे पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस गिरावट में लोगों के 30 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए. हालांकि, खुद राहुल गांधी के शेयरों पर ज्यादा आंच नहीं आई, बल्कि उनके पोर्टफोलियो में शामिल कुछ स्टॉक्स में 4 जून को बड़ी गिरावट के दौरान अच्छी तेजी देखने को मिली. वहीं, कुछ शेयरों में 3-5 फीसदी तक गिरावट आई. चुनावी हलफनामे में दी गई जानकारी के अनुसार, उन्होंने 43360519 रुपये शेयर बाजार में इन्वेस्ट किए हैं. उनके पोर्टफोलियो में कई नामी कंपनियों के शेयर हैं.

4 जून को निफ्टी और सेंसेक्स करीब 8 फीसदी तक टूट गए थे. सबसे ज्यादा मार सरकारी कंपनियों के शेयरों पर पड़ी और वे 10 से 20 प्रतिशत तक गिर गए थे. लेकिन, राहुल गांधी के पोर्टफोलियो वाले कुछ शेयरों में तेजी आई, जो गिरे उनमें भी रिकवरी देखने को मिली. अब 5 जून के बाद से लगातार इन शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है.

राहुल गांधी के पोर्टफोलियो में 25 शेयर हैं. इनमें पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस, डिवीज़ लैबोरेटरीज, नेस्ले इंडिया, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाइटन कंपनी, सुप्रजीत इंजीनियरिंग और ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स शामिल हैं. खास बात है कि 4 जून को जिस दिन बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली, उस दिन राहुल गांधी के पोर्टफोलियो वाले शेयरों पर ज्यादा असर नहीं पड़ा. टाइटन में 0.68 फीसदी गिरावट, नेस्ले इंडिया 3 फीसदी चढ़ा, डिवीज लैब बढ़त के साथ बंद हुआ, बजाज फाइनेंस 5 फीसदी गिरा, आईटीसी 3 फीसदी से ज्यादा गिरा, सुप्रजीत इंजीनियरिंग का शेयर 5 फीसदी तक गिरा, पीडिलाइट इंडस्ट्री ढाई फीसदी चढ़ा था. बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, बाजार में हुई गिरावट के बाद से राहुल गांधी के पोर्टफोलियो में 3.5 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. ऐसे में उनके 43360519 रुपये के कीमत वाले पोर्टफोलियो में 15 लाख रुपये का रिटर्न मिला है.

इसके अलावा, राहुल गांधी के पोर्टफोलियो में एलकाइल एमाइन्स लिमिटेड, बजाज फाइनेंस लिमिटेड, दीपक निटराइट लिमिटेड, डॉ. लाल पैथलैब्स लिमिटेड, फाइन ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज लिमिटेड, गारवेर टेक्निकल फाइबर्स लिमिटेड, GMM फाउडलर्स लिमिटेड, इन्फो एज लिमिटेड समेत अन्य शेयर शामिल हैं.

राहुल गांधी ने दिया संपत्ति और शेयर का ब्यौरा

राहुल गांधी ने चुनावी हलफनामे के दौरान अपनी संपत्ति और निवेश का ब्यौरा दिया था. इसमें उन्होंने बताया था कि म्यूचुअल फंड में 3,81,33572 रुपये का निवेश, गोल्ड बॉन्ड में 1521740 रुपये, शेयर मार्केट में 43360519 रुपये, पीपीएफ अकाउंट में 61,52,426 रुपये, 4,20,850 रुपये का सोना और 9,24,59264 रुपये की चल संपत्ति है. वहीं, अचल संपत्ति में राहुल गांधी के पास 2,10,13598 रुपये की कृषि जमीन और 9,4,89000 रुपये की कॉमर्शियल प्रॉपर्टी है.

About somali