(Pi bureau)
नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण से पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी और एनडीए गठबंधन पर शायरी अंदाज में तंज कसा।
अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर कहा-
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की जबरदस्त सीटें आने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव की रणनीति की चर्चा हर तरफ हो रही है। इंडी गठबंधन भले ही सरकार बनाने में बहुमत के आंकड़े से दूर है लेकिन वह विपक्ष में मजबूती से बैठने की स्थिति में है।
इंडी गठबंधन ने 43 सीटों पर दर्ज की जीत
समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन ने उत्तर प्रदेश की 80 संसदीय सीटों के चुनाव में भाजपा को स्तब्ध कर दिया है। गठबंधन ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 80 में से 43 सीटें जीत ली हैं जबकि भाजपा को 33 सीटें ही मिल सकी हैं।
भाजपा की सहयोगी रालोद ने दो व अपना दल ने एक सीट जीती है। आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) को भी एक सीट मिली है। वर्ष 2014 की तरह बसपा का इस बार भी खाता नहीं खुला है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी से लगातार तीसरी बार जीत गए हैं, जबकि राहुल गांधी ने रायबरेली और अखिलेश यादव ने कन्नौज से जीत हासिल की है।
केंद्र सरकार के सात मंत्री भी चुनाव हार गए हैं, जिनमें स्मृति इरानी भी शामिल हैं। भाजपा ने अपने 47 सांसदों को फिर से टिकट दिया था, इनमें से 26 चुनाव हार गए हैं।