(Pi Bureau)
भारत ने पाकिस्तान को छह रन से हराकर टी20 विश्व कप 2024 में लगातार दूसरी जीत हासिल की। इस जीत ने भारतीय टीम को ग्रुप-ए में टेबल में शीर्ष पर पहुंचा दिया। हालांकि, इस पूरे मुकाबले में जो देखने लायक चीज थी, वह था विन प्रेडिक्टर का बदलना। एक समय विन प्रेडिक्टर के मुताबिक, भारत की जीत की आठ प्रतिशत संभावना थी। इसके बाद आगे के ओवरों में कांटा ऐसे बदला कि भारतीय टीम का जीत प्रतिशत 90 तक पहुंच गया और पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी। विन प्रेडिक्टर ने गिरगिट की तरह रंग बदला।
विन प्रेडिक्टर ने कैसे बदला रंग
दरअसल, भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 19 ओवर में 119 रन पर सिमट गई। पहली पारी के बाद विन प्रेडिक्टर ने भारत की जीत की 10 प्रतिशत संभावना जताई थी। वहीं, पाकिस्तान के जीतने की 90 प्रतिशत संभावना जताई थी। जैसे ही पाकिस्तान पारी के दौरान 11वां ओवर खत्म हुआ, पाकिस्तान की की जीत की संभावना 92 प्रतिशत रही। वहीं, भारतीय टीम की जीत की आठ प्रतिशत संभावना थी। 12वें ओवर के बाद यह भारत के पक्ष में आठ प्रतिशत और पाकिस्तान के पक्ष में 90 प्रतिशत था। विन प्रेडिक्टर दो प्रतिशत टाई की संभावना को भी दिखा रहा था।
बीच के ओवरों में बदलता रहा कांटा
13वें ओवर में यह भारत के पक्ष में 19 प्रतिशत और पाकिस्तान के पक्ष में 78 प्रतिशत था। 14वें ओवर में भारत के पक्ष में 16 प्रतिशत और पाकिस्तान के पक्ष में 80 प्रतिशत था। 15वें ओवर में भारत की जीत की संभावना 27 प्रतिशत थी, जबकि विन प्रेडिक्टर पर उस वक्त पाकिस्तान की जीत की 68 प्रतिशत संभावना थी। 16वें ओवर में यह बदलकर 34 प्रतिशत (भारत) और 62 प्रतिशत (पाकिस्तान) हो गया। यह वही ओवर था जिसमें अक्षर ने सिर्फ दो रन दिए थे। 17वें ओवर में हार्दिक ने शादाब को आउट किया और भारत पहली बार इस मैच में विन प्रेडिक्टर के हिसाब से आगे हो गया। 17वें ओवर में भारत की जीत की 52 प्रतिशत संभावना हो गई और पाकिस्तान 44 प्रतिशत पर आ गया। 18वें ओवर में सिराज ने नौ रन लुटाए और एक बार फिर टक्कर बराबरी की हो गई।
18वें ओवर में आगे हो गया भारत
18वें ओवर में भारत की जीत की 48 प्रतिशत संभावना थी और पाकिस्तान की जीत की 47 प्रतिशत संभावना थी। 19वें ओवर में बुमराह का जादू ऐसा चला कि विन प्रेडिक्टर पर भारत की जीत की संभावना 89 प्रतिशत हो गई। तब पाकिस्तान की जीत की संभावना मात्र एक प्रतिशत थी। अर्शदीप ने 20वें ओवर में 11 रन बनाने दिए और पाकिस्तान यह मैच छह रन से हार गया। यह टी20 विश्व कप में पहली बार नहीं है जब टीम इंडिया के पक्ष में विन प्रेडिक्टर नहीं रहा है। 2022 टी20 विश्व कप में भारत-पाकिस्तान मेलबर्न मैच के दौरान टीम इंडिया के चेज के दौरान विन प्रेडिक्टर ने भारत की जीत की संभावना 15 प्रतिशत बताई थी, जबकि पाकिस्तान की जीत की संभावना 85 प्रतिशत थी। हालांकि, उस मैच को भी टीम इंडिया ने अपने नाम किया था।
विन प्रेडिक्टर ने कैसे बदला कांटा
आखिरी चार ओवर का रोमांच
आखिरी 24 गेंद में पाकिस्तान को जीत के लिए 35 रन चाहिए थे। 17वें ओवर में हार्दिक पांड्या गेंदबाजी के लिए आए और उन्होंने शादाब खान को पवेलियन भेजा। इस ओवर में पांच रन आए और एक विकेट मिला। आखिरी 18 गेंद पर पाकिस्तान को जीत के लिए 30 रन की जरूरत थी। 18वें ओवर में सिराज गेंदबाजी के लिए आए और उन्होंने नौ रन दिए। 12 गेंद में पाकिस्तान को जीत के लिए 21 रन चाहिए थे। यहीं से जसप्रीत बुमराह ने मैच पलट दिया। वह 19वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए सिर्फ तीन रन खर्च किए। ओवर की आखिरी गेंद पर इफ्तिखार अहमद (5) को भी पवेलियन भेजा। 19 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर छह विकेट पर 102 रन था। 20वें ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 18 रन चाहिए थे। इमाद वसीम और नसीम शाह क्रीज पर थे, लेकिन अर्शदीप ने सिर्फ 11 रन खर्च किए।
सातवीं बार भारत से हारा पाकिस्तान
टी-20 विश्व कप के आठ मुकाबलों में भारत की यह पाकिस्तान पर सातवीं और वनडे-टी-20 विश्व कप को मिलाकर 16 मुकाबलों में भारत की पाकिस्तान पर यह 15वीं जीत है। पाकिस्तान की यह टी20 विश्व कप 2024 में लगातार दूसरी हार है। भारत की ओर से बुमराह ने तीन विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।