यूपी के लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद ने दिया इस्तीफा, मोदी सरकार में मिला ये… मंत्रालय

(Pi bureau)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कैबिनेट में केंद्रीय वाणिज्य, उद्योग, इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौधोगिकी राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने यूपी के लोक निर्माण विभाग मंत्री तथा विधान परिषद सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया है। जितिन प्रसाद ने इस्तीफा देने की पुष्टि कर दी है।

भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने पीलीभीत लोकसभा सीट से सांसद रहे वरुण गांधी का टिकट काटकर यूपी के लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद को प्रत्याशी बनाया था। इस बार के चुनाव में जितिन प्रसाद एक लाख 64 हजार से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल कर सांसद निर्वाचित हुए हैं।

मोदी कैबिनेट में जितिन प्रसाद को केंद्रीय वाणिज्य, उद्योग, इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौधोगिकी राज्यमंत्री बनाया गया है। जिसके बाद जितिन प्रसाद ने यूपी के लोक निर्माण विभाग मंत्री तथा विधान परिषद सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया है। केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने स्वयं इसकी पुष्टि की है।

जितिन प्रसाद ने बताया कि पीलीभीत संसदीय क्षेत्र के भ्रमण कार्यक्रम को लेकर अभी तय नहीं है। फिलहाल वह दिल्ली में ही मंत्रालय का कामकाज संभाल रहे हैं।

About Bhavana