अर्शदीप सिंह ने मैच की पहली गेंद पर विकेट लेकर बनाया बड़ा रिकॉर्ड, बुमराह भी रह गए पीछे !!!

(Pi Bureau)

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन कमाल रहा है. पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले अर्शदीप ने अमेरिका के खिलाफ भी लाजवाब गेंदबाजी की. बाएं हाथ के इस पेसर ने अमेरिका के ओपनर जहांगीर को पहली ही गेंद पर निपटा दिया. इस विकेट के साथ ही अर्शदीप सिंह ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. अर्शदीप सिंह पहले भारतीय क्रिकेटर हैं जो टी20 इंटरनेशनल मैच की पहली गेंद पर विकेट लेने में कामयाब रहे हैं. भुवनेश्वर कुमार ने भी 2022 में पहली गेंद पर विकेट लिया था लेकिन वो मैच की पहली गेंद नहीं थी. वो दूसरी पारी की पहली गेंद थी.

अर्शदीप सिंह ने जिस गेंद पर अमेरिका का पहला विकेट चटकाया वो सच में कमाल था. वो इसलिए क्योंकि अर्शदीप की ये गेंद गजब इनस्विंग हुई थी. मैच की पहली ही गेंद को एकदम ठिकाने पर गिराना और उसे स्विंग कराना एक आर्ट होती है और अर्शदीप ने इसे कर दिखाया. आमतौर पर लोग पहले ओवर में जबरदस्त स्विंग के मामले में शाहीन अफरीदी और ट्रेंट बोल्ट जैसे गेंदबाजों का नाम लेते हैं लेकिन अर्शदीप किसी से कम नहीं हैं.

अर्शदीप ने बुमराह को पीछे छोड़ा
अर्शदीप सिंह ने अमेरिका के खिलाफ पहले ओवर में दो विकेट लेकर एक और बड़े कारनामे को अंजाम दिया है. वो टी20 में पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में बुमराह को पछाड़ने में कामयाब हो गए हैं. अर्शदीप ने टी20 इंटरेशनल पावरप्ले में 28 विकेट चटकाए हैं. जसप्रीत बुमराह ने 26 विकेट हासिल किए हैं. इस मामले में टॉप पर भुवनेश्वर हैं जिन्होंने पावरप्ले में 47 विकेट चटकाए हैं. उम्मीद है कि अर्शदीप सिंह टी20 वर्ल्ड कप में इसी तरह से पावरप्ले में विकेट चटकाए रहें, क्योंकि चैंपियन बनने के लिए ये काम बेहद जरूरी है.

About somali