टीम इंडिया सावधान:: पड़ोसी देश का ये बॉलर WC में मचा रहा धमाल, धड़ाधड़ उड़ा रहा विकेट !!!

(Pi Bureau)

टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में टीम इंडिया ने अब सुपर-8 को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. भारत के सभी मैच अब वेस्‍टइंडीज में खेले जाएंगे. रोहित शर्मा एंड कंपनी के मुकाबले अफगानिस्‍तान, बांग्‍लादेश और ऑस्‍ट्रेलिया से है. भारत किसी भी टीम को हल्‍के में लेने की गलती नहीं कर सकता है. अफगानिस्‍तान और बांग्‍लादेश की टीम बड़े-बड़े देशों को चित करने के बाद सुपर-8 में पहुंची है. इस वक्‍त बांग्‍लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान प्रचंड फॉर्म में नजर आ रहे हैं. जो भी टीम सामने आई, उन्‍होंने उसे अपनी धारदार गेंदबाजी से परेशानी में डाल कर रखा.

भारत की टीम को बांग्‍लादेश के खिलाफ 22 जून को मुकाबले में उतरना है. रोहित एंड कंपनी को उनके खिलाफ विशेष रणनीति बनानी होगी. मुस्‍ताफिजुर रहमान ने श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान अपने चार ओवरों में महज 17 रन दिए थे और तीन अहम बैटर्स को डगआउट का रास्‍ता दिखाया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनकी टीम को भले ही शिकस्‍त झेलनी पड़ी लेकिन इसके बावजूद मुस्‍ताफिजुर ने अपने चार ओवरों में महज 18 रन ही दिए. हालांकि वो विकेट लेने से चूक गए थे. फिर नीदरलैंड्स के खिलाफ मुस्‍ताफिजुर ने चार ओवरों में एक विकेट लेकर महज 12 रन दिए. आज लीग स्‍टेज के अपने चौथे और आखिरी मैच में नेपाल ने चार ओवरों में सिर्फ सात रन ही खर्च किए और तीन विकेट भी निकाले.

मुस्‍ताफिजुर का भारत के खिलाफ कैसा है रिकॉर्ड?
मुस्‍ताफिजुर रहमान के टी20 में भारत के खिलाफ रिकॉर्ड पर नजर डालें तो वो इस मामले में इतने ज्‍यादा मजबूत नजर नहीं आते हैं. उन्‍होंने कुल 9 मैचों में भारत का सामना किया. इस दौरान वो केवल चार विकेट ही निकाल पाए. मुस्‍ताफिजुर का इकोनॉमी भी खास अच्‍छा नहीं रहा है. उन्‍होंने इस दौरान करीब नौ की इकोनॉमी से रन पड़वाए. हालांकि टी20 में नौ की इकनोमी को औसत दर्जे का माना जाता है. मौजूदा टी20 वर्ल्‍ड कप में बांग्‍लादेश का यह गेंदबाज चार मैचों में सात विकेट ले चुका है. उनका इकोनॉमी तीन से कुछ अधिक का रहा है. इस वक्‍त वो शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं.

About somali