सीएम योगी के आदेश पर एक्शन:: यूपी में कांग्रेस नेता के वाहन से हटवाया हूटर !!!

(Pi Bureau)

शासन के निर्देश पर पुलिस महकमा वाहनों पर लगे हूटर को हटवा रहा है। मंगलवार की देर शाम कोतवाल वेद प्रकाश शर्मा ने जेल चौकी विपिन कुमार यादव के साथ मिल भटवालिया चौराहे पर हूटर का प्रयोग करते हुए जा रही एक स्कार्पियो को रोका।

इसके बाद उसके हूटर को उतरवाने लगे। यह देख वाहन में बैठे लोगों ने विरोध जताया और कांग्रेसी नेता अखिलेश प्रताप सिंह को सूचना दी। दूसरे वाहन से आगे जा रहे कांग्रेसी नेता वापस मौके पर पहुंचे। उन्होंने पहले कारण जानने का प्रयास किया, जिसपर कोतवाल ने शासन के निर्देश का अनुपालन करने की बात कही। इसके बाद वाहन से हूटर को हटवाया दिया।

इस पर अखिलेश प्रताप सिंह ने नाराजगी भी जताई। उन्होंने मौके पर मौजूद कोतवाल व अन्य पुलिस कर्मियों से उनके वाहन के कागजात व लाइसेंस की मांग की। जिसपर कोतवाल ने उन्हें समझाते आश्वास्त किया। इसके बाद दलबल के साथ वहां से निकल गए।

कांग्रेसी नेता अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि सत्ता पक्ष के इशारे पर उनके वाहन से प्रचार माइक और चोंगा उतरवाया गया है। अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि जब पुलिस की गाड़ी का पेपर मांगा तो पुलिस पेपर दे पाने में असमर्थ रही। यहां तक कि ड्राइवर के पास मौके पर ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था।

दूसरे की गाड़ी चेक करने वाली कोतवाली पुलिस की गाड़ी चेक हुई तो पुलिस कर्मी मौके से निकल गए। कोतवाल वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि हूटर को हटवाया गया। मौके पर पहुंचे अखिलेश प्रताप सिंह ने थोड़ी नाराजगी जताई। पुलिस कर्मियों के वाहन और कागजात की जांच करने की बात गलत है।

About somali