Ind vs AFG Live Updates:: बुमराह की खतरनाक गेंदबाजी, 3 घातक बैटर आउट, अफगानिस्तान को मिला ये बड़ा लक्ष्य !!!

(Pi Bureau)

आईसीसी टी20 विश्व कप सुपर 8 के पहले मैच में भारतीय टीम का सामना अफगानिस्तान से हो रहा है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. सूर्यकुमार यादव की फिफ्टी और हार्दिक पंड्या की दमदार पारी ने भारतीय टीम को 8 विकेट के नुकसान पर 181 रन तक पहुंचाया.

अफगानिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में भारत एक बड़े बदलाव के साथ उतरा है. टूर्नामेंट में पहली बार कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को बाहर बिठाया गया है. अफगानिस्तान की टीम में भी इस मुकाबले के लिए एक बदलाव किया गया है. प्लेइंग इलेवन में करीम जनत की जगह हजरतुल्लाह जजई को शामिल किया गया है.

रोहित-विराट फ्लॉप, सूर्या की फिफ्टी

टॉस जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला तो लिया लेकिन वो टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए. महज 8 रन बनाकर वो फजल हक फारुखी की गेंद पर राशिद खान को कैच दे बैठे. पहला विकेट गिरने के बाद ऋषभ पंत ने मैदान पर कदम रखा और अपने ही अंदाज में शुरुआत की. मोहम्मद नबी जो पावरप्ले का आखिरी ओवर लेकर आए थे उनको लगातार तीन चौके जमा दिए. राशिद खान ने उनको अपनी फिरकी में फंसाया और 11 बॉल पर 20 रन की पारी थम गई. विराट कोहली के रूप में भारत को तीसरा झटका लगा. 24 बॉल पर इतने ही रन बनाकर मोहम्मद नबी को राशिद की गेंद पर वो अपना कैच दे बैठे. इसके बाद शिवम दुबे को अफगान कप्तान ने lbw कर वापस जाने पर मजबूर कर दिया.

सूर्यकुमार यादव की फिफ्टी

भारतीय टीम के लिए सूर्यकुमार यादव ने मुश्किल में आकर एक बार फिर से शानदार पारी खेल डाली. महज 27 बॉल पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से यह पचान रन उन्होंने पूरे किए . हालांकि वह अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा पाए और 28 बॉल पर 53 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन विकेट गंवाने से पहले अपना काम कर दिया.

भारत की प्लेइंग XI:

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।

अफगानिस्तान की प्लेइंग XI

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जदरान, नजीबुल्लाह जदरान, हजरतुल्लाह जजई, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।

आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 8 के पहले मैच में भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ चौकन्ना होकर उतरेगी. हालिया टी20 सीरीज में अफगानिस्तान की टीम भारत को हराने के करीब पहुंची थी लेकिन सुपर ओवर में उसे हार मिली. न्यूजीलैंड जैसी ताकतवर मानी जा रही टीम को अफगान खिलाड़ी लीग मैच में धूल चटाकर यहां तक पहुंचे हैं. ग्रुप स्टेज के बाद 4-4 टीमों की बनाए गए दो ग्रुप में से भारत पहले ग्रुप में है. बांग्लादेश, अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीम भी इस ग्रुप में है.

हेड टू हेड
भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 में अब तक कुल 8 मुकाबले खेले गए हैं. 7 में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है जबकि एक मैच का बेनतीजा रहा था. टी20 विश्व कप की बात करें तो यहां अब तक दोनों टीमों के बीच 3 बार टक्कर हुई है. हर बार टीम इंडिया ने ही जीत हासिल की है.

भारत की संभावित इलेवन XI: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.

अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग XI: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नायब, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारुकी।

About somali