(Pi bureau)
आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) प्रमुख और सांसद चंद्रशेखर आजाद 18वीं लोकसभा के पहले सत्र में शामिल हुए। संसद के बाहर मीडियो से बातचीत में चंद्रशेखर ने कहा, “मैं उनकी आवाज हूं, जिन्हें इंसान नहीं जानवर मान कर सामाजिक-आर्थिक आधार पर कुचला गया है। यह आवाज हमेशा निष्पक्ष और कमज़ोरों के लिए रहेगी। जब तक चंद्रशेखर आजाद संसद में है तब तक हर जुल्म के खिलाफ आवाज उठेगी और सरकारों से जवाब मांगा जाएगा।”
नगीना से चंद्रशेखर ने दर्ज की है शानदार जीत
नगीना (सुरक्षित) लोकसभा सीट से पहली बार चुनाव लड़े चंद्रशेखर ने शानदार जीत दर्ज करते हुए सांसदी अपने नाम की है। एनडीए और इंडिया गठबंधन के मजबूत प्रत्याशियों और बसपा प्रत्याशी के भी चुनाव मैदान में होने के बावजूद जनता उनके साथ खड़ी रही और डेढ़ लाख से ज्यादा वोटों से चुनाव में जिताया।
2009 में गठित हुई सीट पर चंद्रशेखर चौथे सांसद हैं। नगीना लोकसभा सीट काष्ठकला और ब्रश कारोबार के लिए मशहूर है तो यहां पर नदियों की बाढ़ का दंश भी है। पांच प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़कर चुनाव जीतने वाले चंद्रशेखर अब अब संसद में नगीना की आवाज उठाएंगे।