लोकसभा में पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के लगे जमकर नारे, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

(Pi Bureau) नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में एक सुरक्षा शिविर पर 31 दिसंबर को हुए हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के शहीद जवानों को मंगलवार को लोकसभा ने श्रद्धांजलि दी।सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने से ठीक पहले कई सदस्यों ने ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाने शुरू कर दिए थे।

इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कार्यवाही शुरू करते हुए कहा कि, ‘एक कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के पांच सुरक्षाकर्मी उस समय शहीद हो गए, जब हथियारों से लैस आतंकवादियों ने 31 दिसंबर 2017 को जम्मू और कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा कैम्प पर हमला कर दिया था।’

महाजन ने कहा कि, ‘यह सभा इस कायरतापूर्ण हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों के प्रति गहरा दुख व्यक्त करती है।’ इसके बाद सदन ने दिवंगत शहीदों के सम्मान में थोड़ी देर के लिए मौन रखा।

About Politics Insight