T20 WC:: भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच के लिए नियमों में कई बड़े बदलाव, रद्द हुआ मैच तो क्या होगा?

(Pi Bureau)

टी20 विश्व कप 2024 धीरे-धीरे अपने अंतिम पड़ाव तक पहुंच रहा है। 29 जून को खिताबी मुकाबला होगा। पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को हराकर दक्षिण अफ्रीका की टीम फाइनल में पहुंच गई। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला इंग्लैंड से गयाना में होगा। भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबले में बारिश विलेन बन सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, गयाना में लगभग 80 प्रतिशत बारिश की संभावना है। ऐसे में मैच धुल भी सकता है। हालांकि, आईसीसी इस मैच को कराने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहा है। इसके लिए उसने नियमों में भी बड़े बदलाव किए हैं।

आइए जानते हैं वह बदलाव कौन से हैं…

टी20 विश्व कप 2024 धीरे-धीरे अपने अंतिम पड़ाव तक पहुंच रहा है। 29 जून को खिताबी मुकाबला होगा। पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को हराकर दक्षिण अफ्रीका की टीम फाइनल में पहुंच गई। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला इंग्लैंड से गयाना में होगा। भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबले में बारिश विलेन बन सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, गयाना में लगभग 80 प्रतिशत बारिश की संभावना है। ऐसे में मैच धुल भी सकता है। हालांकि, आईसीसी इस मैच को कराने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहा है। इसके लिए उसने नियमों में भी बड़े बदलाव किए हैं। आइए जानते हैं वह बदलाव कौन से हैं…

1. पांच-पांच नहीं, 10-10 ओवर में आएंगे नतीजे

खेल की परिस्थितियों में सबसे पहला बदलाव यह है कि दोनों टीमों को कितने ओवर खेलने चाहिए ताकि मैच का नतीजा निकाला जा सके। सुपर-8 तक तक यह था कि अगर मैच में बारिश होती है तो डकवर्थ लुईस नियम से खेल का नतीजा निकालने के लिए एक टीम को पांच ओवर खेलना जरूरी था। यानी अगर डकवर्थ लुईस नियम का इस्तेमाल हुआ है तो लक्ष्य का पीछा कर रही टीम कम से कम पांच ओवर खेली हो तो नतीजे आएंगे।

हालांकि, सेमीफाइनल और फाइनल के लिए इसे बढ़ाकर 10-10 ओवर का कर दिया है। यानी नतीजे के लिए दोनों टीमों को कम से कम 10-10 ओवर बल्लेबाजी करनी होगी। मान लीजिए पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 20 ओवर में कोई लक्ष्य देती है। दूसरी पारी के दौरान छह ओवर का खेल होता है और उसके बाद बारिश हो जाती है। आगे का खेल नहीं हो पाता है तो भारत-इंग्लैंड मैच रद्द हो जाएगा। वहीं, अगर छह की जगह 10.1 ओवर का भी खेल हुआ होगा और बारिश हो जाएगी, तो डकवर्थ लुईस नियम से नतीजा आएगा।

2. कट ऑफ टाइम में हुई बढ़ोतरी

सेमीफाइनल और फाइनल के लिए कट ऑफ टाइम में भी बढ़ोतरी की गई है। पहले और दूसरे दोनों सेमीफाइनल के लिए 250 मिनट बढ़ाए गए। किसी आम टी20 में कट ऑफ टाइम 90 मिनट का होता है। यानी बारिश की वजह से खेल रुकने के डेढ़ घंटे के बाद से हर चार मिनट पर दोनों टीमों के हिस्से से एक-एक ओवर कटने लगते हैं। यानी पहले चार मिनट पर एक टीम से और अगले चार मिनट में दूसरी टीम से एक ओवर कटता है। फिर इसके बाद एक फाइनल कट ऑफ टाइम आता है, जहां मैच को रद्द कर दिया जाता है। इस टी20 विश्व कप में इन 90 मिनट को बढ़ाकर 120 मिनट की एलोकेशन टाइम दी गई थी। वहीं, सेमीफाइनल के लिए यह 250 मिनट का है।

वहीं, भारत-इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल स्थानीय समयानुसार 27 जून को सुबह साढ़े 10 से खेला जाना है। ऐसे में मैच को कराने के लिए पूरा दिन होगा। इसी वजह से इस मैच में बल्क में 250 मिनट दिए गए हैं। यानी बारिश की वजह से मैच रुकने के बाद 250 मिनट तक इंतजार किया जाएगा और ओवर्स में कोई कटौती नहीं होगी। अगर इस बीच बारिश रुकती है और मैच शुरू होता है तो पूरा मैच होगा। फैंस चाहेंगे कि बारिश रुके और पूरा मैच हो और बेहतर खेलने वाली टीम फाइनल में पहुंचे।

भारत और इंग्लैंड के बीच 10-10 ओवर का मैच कराने के लिए कट ऑफ टाइम भारतीय समयानुसार देर रात पौने दो बजे माना जा रहा है। इसके बाद भी बारिश जारी रही तो मैच को रद्द कर दिया जाएगा। इस स्थिति में भारतीय टीम सुपर-8 के ग्रुप-1 को टॉप करने की वजह से फाइनल में पहुंच जाएगी और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खिताबी मुकाबला खेलेगी। दक्षिण अफ्रीका ने गुरुवार को अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। आईसीसी मैच को कराने के लिए पूरी दम लगा रहा है। फिलहाल गयाना में बारिश नहीं हो रही है, लेकिन टॉस में देरी हो रही है।

About somali