IND vs SA T20 World Cup Final:: रोहित शर्मा की भविष्‍यवाणी को विराट कोहली ने किया सच……!!!

(Pi Bureau)

विराट कोहली ने एक बार फिर दिखाया कि उन्हें किंग कोहली क्यों कहा जाता है. भारत को टी20 वर्ल्ड कप में जब कहली की सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब भारत का यह शेर दहाड़ते हुए सामने आया. उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों को तब बैकफुट पर जाने को मजबूर किया, जब उनका जोश आसमान पर था. विराट कोहली ने फाइनल में 76 रन की खूबसूरत पारी खेली. इसकी बदौलत ही भारत 176 रन तक पहुंचने में मदद की. यह टी20 वर्ल्ड कप फाइनल का सबसे बड़ा स्कोर है.

रोहित शर्मा की भविष्‍यवाणी हुई सच

कोहली के खराब फॉर्म के सवाल पर रोहित ने कहा था कि विराट कोहली एक शानदार प्‍लेयर हैं। कोई भी खिलाड़ी खराब फॉर्म से गुजर सकता है। हम उनकी क्‍लास जानते हैं। हम इन सभी बड़े खेलों में उसके महत्व को समझते हैं। जब आपने 15 साल तक क्रिकेट खेला हो तो फॉर्म कभी कोई समस्या नहीं होती। उन्‍होंने फाइनल के लिए अपना बेस्‍ट प्रदर्शन बचा कर रखा है।

विराट कोहली की इस पारी को देखकर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि इस खिलाड़ी ने अपना बेस्ट फाइनल के लिए बचाकर रखा था. सिद्धू ने यह बात तो तब कही, जब विराट फिफ्टी बना चुके थे, लेकिन रोहित दो दिन पहले ही कह चुके थे. विराट कोहली मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप के शुरुआती मैचों में अपनी छवि के अनुरूप नहीं खेल पाए थे. फाइनल से पहले टूर्नामेंट में उनका सर्वोच्च स्कोर 37 रन था.

विराट कोहली फाइनल से पहले टूर्नामेंट में सिर्फ 75 रन बना सके थे. यही कारण था कि इंग्लैंड से सेमीफाइनल जीतने के बाद रोहित शर्मा से पूछ लिया गया कि क्या कोहली फाइनल खेलेंगे. रोहित ने इस सवाल का जवाब एक ही शब्द में दिया. उन्होंने कहा- निश्चित. इसके बाद उन्होंने असली बात कही, जो बताता था कि कप्तान को अपने इस खिलाड़ी पर कितना भरोसा है. रोहित ने कहा कि विराट ने शायद अपना बेस्ट फाइनल के लिए बचाकर रखा है.

https://twitter.com/ICC/status/1807078680612532528?

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत ने एक समय 34 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे. रोहित शर्मा (9), सूर्यकुमार यादव (3), ऋषभ पंत (0) जल्दी-जल्दी आउट हो गए. इस मौके पर सारी उम्मीदें विराट कोहली पर थम गईंं और उन्होंने निराश भी नहीं किया. विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन का अपना रिकॉर्ड बनाए रखा. उन्होंने पहले अक्षर पटेल (47) के साथ मिलकर टीम इंडिया को 100 रन के पार पहुंचाया. इसके बाद शिवम दुबे के साथ मिलकर भारत को 150 रन के पार पहुंचाया. विराट 19वें ओवर में जब आउट हुए तो 163 रन हो चुका था.

ये भी पढ़े:-

IND vs SA T20 World Cup: 17 साल के बाद फिर भारत बना वर्ल्ड चैंपियन, रोहित-विराट का सपना पूरा, फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराया !!!

About somali