(Pi Bureau) राजस्थान । राजस्थान के सीकर जिले में बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई जबकि 5 से अधिक घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
यह हादसा जिले के फतेहपुर इलाके में हुआ। यहां यात्रियों से भरी एक बस ट्रोले से टकरा गई। लोक परिवहन के रूट पर चलने वाली इस बस में सवार 5 लोगों की तत्काल मौके पर ही मौत हो गई। अन्य एक दर्जन से अधिक घायलों को फतेहपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उपचार के दौरान 4 ने दम तोड़ा
भीषण सड़क हादसा मृतकों की संख्या हुई 9 पहुंच गई है। अस्पताल में भर्ती गंभीर घायलों में से चार ने दम तोड़ दिया है और करीब 5 से अधिक की हालत अब भी गंभीर बताई जा रही है। उन्हें सीकर रेफर किया गया है।
तहसीलदार ने मृतकों की पुष्टि की
हादसे के बाद फतेहपुर पुलिस और जिला प्रशासन के आला अधिकारी घटनास्थल पहुंचे और जायजा लिया। फतेहपुर तहसीलदार ने अब तक 9 लोगों की मौत की पुष्टि कर दी है।
बता दें कि दस दिन पहले ही प्रदेश के सवाई माधोपुर जिले में नदी में बस गिरने से 33 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 25 से अधिक घायल हो गए थे। 45 यात्रियों से भरी यह बस सवाई माधोपुर से लालसोट जा रही थी।