हाथरस की हादसे को सीएम योगी ने जताई साजिश की आशंका, बोले- होगी न्यायिक जांच…

(Pi bureau)

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सिंकदरारऊ में सत्संग के बाद हुई भगदड़ में 121 लोगों की मौत के बाद बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले का दौरा करने पहुंचे। मुख्यमंत्री बुधवार की दोपहर में पुलिस लाइन में स्थित मनाेरंजन सदन में मीडिया से बातचीत की।

मुख्यमंत्री ने जताई साजिश की आशंका

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सिकंदराराऊ के फुलरई में सत्संग से लौट रहे श्रद्धालुओं की भीड़ में मची भगदड़ के बाद हुई 121 श्रद्धालुओं की मौत के कारणों को जानने के लिए एसआइटी गठित कर दी है। ये हादसा है या कोई साजिश। इस बारे में गहराई से पड़ताल कराई जा रही है।

पूरे प्रकरण की जांच के लिए हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को शामिल किया जाएगा। हादसे में अब 121 हो चुकी है मौत, घटना के चश्मदीद मरीजों से भी जानकारी ली गई है।

यहां से वह सीधे घटनास्थल सिकंदराराऊ के गांव फुलरई गए और पूरे घटनाक्रम के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। घटनास्थल के बाद वह पुलिस लाइन आ गए और वरिष्ठ अधिकारियों से घटना के बारे में विस्तार से चर्चा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सबसे पहले घटना के बाद बचाव और राहत कार्य में जुटी है। घायलों का इलाज कराया जा रहा है। हादसे में 121 की श्रद्धाुलओं की मौत हो चुकी हे। जिला अस्पताल में जाकर हादसे के चश्मदीदों से बातचीत की तो बताया कि वहां उपदेश देने एक सज्जन आए और जब वह उपदेश देकर जा रही थे तो भीड़ दर्शन करने के लिए बढ़ी तभी सेवादारों ने उनको रोक लिया और धक्कामुक्की की। इस कारण बड़ा हादसा हो गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों में सेवादार प्रशासन को घुसने नहीं देते। सेवादारों ने हादसे की सूचना छिपाने की कोशिश की गई। पुलिस प्रशासन पहुंचा तो सेवादार भाग गए। राहत और बचाव कार्य के बाद कार्यक्रम आयोजक और सेवादारों से कड़ी पूछताछ की जाएगी। लापरवाही बर्दास्त नहीं होगी।

इस तरह की घटना हादसा है या कोई साजिश। कौन जिम्मेदार हैं? घटना की जांच के लिए एसआइटी का गठन कर दिया है। इस तरह की घटना की पुनरावृति न हो ये सुनिश्चित किया जाएगा।

जिम्मेदारों की जवाबदेही के लिए होगी कार्रवाई

इस पूरी घटना के लिए जिम्मेदारों की जवाबदेही तय करने की कार्रवाई की जा रही है, जिसमें कुछ विशेष दल बनाए गए हैं। अलग-अलग जनपदों में कार्रवाई प्रारंभ होगी। न्यायिक जांच के लिए आज ही नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा।

एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि दर्दनाक घटना हुई और कुछ लोग राजनीति कर चोरी और सीनाजोरी कर रहे हैं। भोले बाबा को नामजद न किए जाने के सवाल पर योगी ने कहा कि जांच होगी जो भी दोषी होगा कार्यवाही होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की ओर से मृतक और घायलों को आर्थिक मदद की घोषणा कर दी गई है। हादसे में पीड़ित परिवारों के बच्चों को सरकार पढ़ाएगी।

About Bhavana