मौसम ने बदली करवट, आसमान में बादल छाने के साथ बारिश की संभावना…

(Pi bureau)

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को फिर मौसम ने करवट ली। सुबह से ही आसमान में बादल छाए थे, लेकिन दोपहर बाद हवा चलने के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई। जिससे उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है। मौसम सुहाना होने से लोग अपने-अपने घरों के छज्जों पर बारिश का लुत्फ उठाते हुए नजर आए। मौसम विभाग ने पहले ही बुधवार को बादल छाने के साथ बारिश की संभावना जताई थी।

दिल्ली में मानसून एक्सप्रेस 28 जून को पहुंच गई थी। आगाज जोरदार हुआ था। इसके बाद बारिश पर ब्रेक लग गया था। अनुकूल परिस्थितियां बनने के बाद भी बारिश नहीं हो रही थी। अब मौसम विभाग ने एक बार फिर से एक सप्ताह तक तेज से मध्यम स्तर की बारिश की संभावना जताई है। इस कारण से तापमान 33-34 डिग्री के बीच बना रहेगा।

गुरुग्राम में तेज बारिश देखने को मिली। यहां बारिश के चलते सड़कें पानी से लबालब भर गईं। कुछ इलाकों में जलभराव के चलते लोग हलाकान नजर आए।

विभाग ने पहले ही बुधवार को दिन भर आसमान में बादल छाने के आसार जताए थे। साथ ही 25-35 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार की हवा के साथ हल्की से तेज बारिश का अनुमान जताया था। मालूम हो कि मानसून सीजन में जुलाई की अपेक्षा में सबसे अधिक बारिश अगस्त महीने में होती है।

विभाग ने पहले ही बुधवार को दिन भर आसमान में बादल छाने के आसार जताए थे। साथ ही 25-35 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार की हवा के साथ हल्की से तेज बारिश का अनुमान जताया था। मालूम हो कि मानसून सीजन में जुलाई की अपेक्षा में सबसे अधिक बारिश अगस्त महीने में होती है।

 

About Bhavana